#5 उमागा
उमागा ने पहले WWE में डेब्यू जमाल के नाम से किया जहां पर उनका 3 मिनट का काम था। एडवर्ड फतु को कामयाबी फेस पेंट करवा कर उमागा के रूप में मिली। उमागा ने हील टर्न नहीं किया था लेकिन उनकी रेल गाड़ी पर ब्रेक जॉन सीना और WWE की वैलनेस पालिसी ने लगाई। उमागा को ड्रग सेवन की लत थी। साल 2006 में 36 साल की उम्र में ड्रग के अधिक सेवन की वजह से उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मृत्यु हो गयी।
Edited by Staff Editor