हम सब की जिंदगी में कुछ पल ऐसे होते है, जिसको हम कभी भी भूल नहीं सकते। कभी हमें वो हँसाती है, तो कभी वो हमें परेशान करती हैं। यह ऐसे पल होते हैं, जिससे यहाँ तक की WWE सुपरस्टार्स भी अछूते नहीं रहे हैं।
केफेब की लिमिट के कारण हर एक रैसलर्स के दो चेहरे होते है और वो फैंस से इनको छुपाना चाहते हैं। इसी कारण की वजह से फैंस को कई बार अपनी असली पहचान सबके सामने नहीं ला सकते।
आइए नज़र डालिए ऐसी ही कुछ फोटोस पर, जो WWE सुपरस्टार्स नहीं चाहते कि फैंस उनको देखेँ:
1- ब्रे वायट की फैमिली फोटो
2- ब्रॉन स्ट्रोमैन की मस्ती के मूड में एक फोटो
3- पार्टी एनिमल्स के साथ अंडरटेकर
Advertisement
1 / 3
NEXT
Published 19 Feb 2017, 11:36 IST