Ad
केवल गिम्मिक के लिए नहीं, बल्कि विंस को लगता था कि कोडी ओवर एक्टिंग करते हैं। इसलिए वें उन्हें बाहर करना चाहते थे। एक हैंडसम, कमाल के रैसलर को पिछले धकेला जा रहा था। मुझे पता नहीं आपने पहले टीवी पर मिस्टर मैकमैहन को देखा है कि नहीं। ऐसा लगता है उन्हें डोनाल्ड ट्रम्प और जिम कैरी को मिला कर बनाया गया हो। उन्हें लगता था, भविष्य के स्टारडस्ट ओवर एक्टिंग करते हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा इसके आगे मैं क्या कहूँ। वें ओवर एक्टिंग के काएँ वेस्ट हैं, ड्रामा क्लास के सैम किनिसन हैं। वें सबसे ऊपर हैं। अगर आप विंस की डिक्शनरी में इनके लिए ओवर एक्टिंग की परिभषा ढून्ढ रहे हैं तो डिक्शनरी उल्टे आप पर हमला करेगी। क्या मैंने कुछ ज्यादा बोल दिया?
Edited by Staff Editor