Ad
यहाँ पर अगर बात करें तो विंस मैकमैहन सही थे, लेकिन NXT में स्ट्रांगमैन साइमन गोच और सिंगिन एडीएन इंग्लिश पुराने विलेन्स के मुकबले अच्छे थे। विंस को लगा ये दोनों बिल्कुल बेवकूफ हैं। इसलिए अब समझ में आया की कागज़ पर ये विचार बिल्कुल ख़राब लगता है। लेकिन इंग्लिश एक कमाल के शोमैन हैं और गोच भी अपने काम में काफी अच्छे हैं। इसके अलावा जब वें स्पाई बनाम स्पाई और कार्निवाल बार्कर एंट्रेंस करते हैं तो कमाल के लगते हैं। मुख्य रॉस्टर में आने के बाद से शायद उनकी पकड़ ढीली पड़ी हो, लेकिन ब्रांड के विभाजन के बाद से वें वापस अपनी लय में आ सकते हैं।
Edited by Staff Editor