Ad
वैसे यहाँ पर विंस को गिम्मिक से नफरत नहीं थी। विंस को कि पसंद नहीं थे। वें एज के बिना अधूरे थे और कई बेल्ट जीत चुके थे। करीब दशक तक उनका ये किरदार चलता रहा। क्या विंस उन्हें हाल ऑफ़ फेम में जगह देनेवाले थे? दरअसल वें चाहते नहीं थे, की जब वें टीवी पर आएं तो दिखाई दें। विंस ऐसे व्यक्ति थे जो किसे टीवी पर दिखाना है और किसे नहीं उसपर काम करते थे। मुझे लगता है कि जब कप्तान कैरिस्मा ने कॉन्क्विस्टडोर डॉस के कपड़ें पहने होंगे तब विंस की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा होगा।
Edited by Staff Editor