10 गैलोज़ और एंडरसन
#9 बेली
बेली का किरदार एक बेबीफेस हैं और उन्हें पहले एक फील्ड थेरेपी सेशन, और फिर रीयूनियन की वजह से कुछ ऐसी कहानियों का हिस्सा बनाया गया है जिसकी वजह से ये यकीन करना मुश्किल है कि वो कभी NXT और रॉ विमेंस चैंपियन भी रही हैं। इस समय ये ज़रूरी है कि वो कम्पनी को छोड़कर इंडी सीन का हिस्सा बनें ताकि रोंडा राउजी, साशा बैंक्स और एलेक्सा ब्लिस के किरदारों को बढ़ाने के लिए उनका इस्तेमाल ना हो।
#8 नाया जैक्स
रैसलमेनिया 34 में रॉ विमेंस चैंपियन बनी नाया जैक्स ने जितनी आसानी से अपना टाइटल एलेक्सा ब्लिस के हाथों हारा, और बाद में उससे जुड़ा मौका भी, उसे देखकर ये बात सही लगती है कि WWE अपने पुराने तरीके से उनका इस्तेमाल अन्य रैसलर्स को आगे बढ़ाने में करेगी। ये अच्छा होगा अगर इस समय चोटिल नाया, इंडिपेंडेंट सर्किट में खुद के लिए नाम बनाएं और जैसी उनकी कद काठी है, वहां उनके लिए अच्छे विकल्प होंगे।
#7 रुसेव
रुसेव डे के गिमिक से WWE ने काफी पैसा बनाया है और खुद रुसेव के लिए भी अनुभव अच्छा रहा है, लेकिन उनके जैसे रैसलर को एक खतरनाक रैसलर की तरह दिखाया जाना चाहिए था, लेकिन इस समय ऐसा होता नहीं दिखता। क्या हो अगर कंपनी को छोड़कर वो इंडिपेंडेंट सर्किट जाएं और वहां खुद के लिए नाम बनाएं? रुसेव की क्षमता को देखते हुए ये कदम अच्छा रहेगा।
#6 द न्यू डे
द न्यू डे के ये तीनों रैसलर्स ने जो मुकाम पाया है वो काबिल-ए-तारीफ़ है और अगर उन्हें ऐसे ही मौका मिलता रहे तो ये ज़्यादा से ज़्यादा इसी गिमिक को आगे बढ़ाएंगे। हालांकि बिग ई और कोफ़ी किंग्स्टन भूतपूर्व NXT और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियंस हैं, और जब इन तीनों को एक साथ लाकर इन्हें NXT भेजा गया था तो इन्होंने कई टैग टीम चैंपियनशिप्स जीती थीं। अगर ये तीनों अपने रास्ते जाएं और एक सिंगल्स कॉम्पिटीटर की तरह लड़ें तो ये इनके करियर के लिए अच्छा रहेगा, लेकिन अफवाहों के बावजूद कम्पनी इनकी टैग टीम तोड़ना नहीं चाहती, क्योंकि ये बहुत बड़े मर्चेंडाइज सेलर हैं।
#5 नेओमी
नेओमी एक टैलेंटेड रैसलर हैं, लेकिन इन्हे ब्लू ब्रैंड में एक मिडकार्ड की तरह दिखाया जा रहा है और विमेंस मेमोरियल बैटल रॉयल को जीतने के बावजूद उन्हें कोई अच्छी फिउड या कहानी नहीं मिली है। नेओमी को अपना ग्लो लुक और किरदार किसी दूसरी कम्पनी, खासकर इंडिपेंडेंट सर्किट में ले जाना चाहिए क्योंकि वहां अपार संभावनाएं हैं।
#4 रोंडा राउजी
अभी की कहानी को देखकर आपको शायद ये लग सकता है कि इन्हें तो कम्पनी में रहना चाहिए, मगर आप इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि हाल में मिल रहे एक्टिंग ऑफर्स की वजह से ये मुमकिन है। वैसे भी जिस किस्म की परेशानियों से इन रैसलर्स को गुज़रना पड़ता है, अगर राउजी को एक लाइट स्केड्यूल मिल जाता है तो ये शायद WWE में रहेंगी वरना इनका कम्पनी के साथ रहना काफी मुश्किल है।
#3 डीन एम्ब्रोज़
डीन एम्ब्रोज़ इस समय चोटिल हैं और WWE उन्हें एक 'टॉप गाए' की तरह नहीं देखती जो हैरान करने वाली बात है। इसके साथ साथ ये भी खबर आ रही है कि उनकी पत्नी रैने यंग कॉन्ट्रैक्ट खत्म होते ही कम्पनी छोड़ देंगी और वो भी उनके साथ जाकर रिटायर हो सकते हैं, या इंडिपेंडेंट सर्किट में रैसलिंग करने के बाद वो ये कदम उठा सकते हैं।
#2 एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स ने रॉयल रंबल 2016 में डेब्यू करने के बाद से ही कम्पनी को काफी आगे बढ़ाया है, और अगर खबरों की माने तो वो अब रिटायर होकर अपना बाकी समय अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं। ये सुनकर किसी को भी बुरा लग सकता है, पर करियर है उनका तो निर्णय भी उनका ही रहेगा।
#1 फिन बैलर
WWE ने अपने पहले यूनिवर्सल चैंपियन को उनका रीमैच आजतक नहीं दिया है और चाहे ब्रॉक लैसनर कम्पनी के साथ रहे या नहीं, उन्हें सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस से ऊपर मौका मिले, इसकी संभावनाएं कम ही हैं। इतने टैलेंटेड रैसलर को उसका मौका ना देना कम्पनी की उनकी तरफ सोच को दर्शाती है, और ये हैरान कर देता है कि अबतक फिन ने कम्पनी क्यों नहीं छोड़ी है। क्या हो अगर वो अगले रास्ते और नए मौके तलाशने के लिए कम्पनी छोड़ दें, और एक 'बेस्ट फॉर बिज़नेस' डिसीज़न लें। लेखक: ब्रायन थॉर्न्सबर्ग; अनुवादक: अमित शुक्ला