#1 फिन बैलर
Ad
WWE ने अपने पहले यूनिवर्सल चैंपियन को उनका रीमैच आजतक नहीं दिया है और चाहे ब्रॉक लैसनर कम्पनी के साथ रहे या नहीं, उन्हें सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस से ऊपर मौका मिले, इसकी संभावनाएं कम ही हैं। इतने टैलेंटेड रैसलर को उसका मौका ना देना कम्पनी की उनकी तरफ सोच को दर्शाती है, और ये हैरान कर देता है कि अबतक फिन ने कम्पनी क्यों नहीं छोड़ी है। क्या हो अगर वो अगले रास्ते और नए मौके तलाशने के लिए कम्पनी छोड़ दें, और एक 'बेस्ट फॉर बिज़नेस' डिसीज़न लें। लेखक: ब्रायन थॉर्न्सबर्ग; अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor