#6 द न्यू डे
द न्यू डे के ये तीनों रैसलर्स ने जो मुकाम पाया है वो काबिल-ए-तारीफ़ है और अगर उन्हें ऐसे ही मौका मिलता रहे तो ये ज़्यादा से ज़्यादा इसी गिमिक को आगे बढ़ाएंगे। हालांकि बिग ई और कोफ़ी किंग्स्टन भूतपूर्व NXT और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियंस हैं, और जब इन तीनों को एक साथ लाकर इन्हें NXT भेजा गया था तो इन्होंने कई टैग टीम चैंपियनशिप्स जीती थीं। अगर ये तीनों अपने रास्ते जाएं और एक सिंगल्स कॉम्पिटीटर की तरह लड़ें तो ये इनके करियर के लिए अच्छा रहेगा, लेकिन अफवाहों के बावजूद कम्पनी इनकी टैग टीम तोड़ना नहीं चाहती, क्योंकि ये बहुत बड़े मर्चेंडाइज सेलर हैं।
Edited by Staff Editor