#4 रोंडा राउजी
अभी की कहानी को देखकर आपको शायद ये लग सकता है कि इन्हें तो कम्पनी में रहना चाहिए, मगर आप इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि हाल में मिल रहे एक्टिंग ऑफर्स की वजह से ये मुमकिन है। वैसे भी जिस किस्म की परेशानियों से इन रैसलर्स को गुज़रना पड़ता है, अगर राउजी को एक लाइट स्केड्यूल मिल जाता है तो ये शायद WWE में रहेंगी वरना इनका कम्पनी के साथ रहना काफी मुश्किल है।
Edited by Staff Editor