2018 के विमेंस Royal Rumble मैच के 10 संभावित अंत

जब दिसंबर 2017 में ये पता चला कि 2018 में महिलाओं का रॉयल रंबल मैच होगा तबसे ही MMA स्टार रोंडा राउजी इसको जीतने की प्रबल दावेदार हैं। दिसंबर 2016 में अपनी आखिरी UFC फाइट लड़ने के बाद से ही उन्होंने इस संभावना को ज़िंदा रखा है कि वो रॉयल रंबल मैच का हिस्सा बनेंगी। इस बात को और बल तब मिला जब वो एक रात डिनर पर WWE एग्जीक्यूटिव ट्रिपल एच के साथ नज़र आई। उन्होंने 2015 के रैसलमेनिया और 2017 के मे यंग क्लासिक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, पर इस रॉयल रंबल मैच की विजेता असुका ही नज़र आती हैं। अक्टूबर 2015 में NXT के अंदर डेब्यू करने वाली असुका आजतक अनडिफिटेड हैं। क्या इस मैच में राउजी आएंगी? क्या असुका ये मैच जीतेंगी? या इस मैच में कोई और धमाल होगा? आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम इस मैच के उन 10 तरीको पर नज़र डालते हैं, जिनके आधार पर ये मैच खत्म हो सकता है:

Ad

#10 रोंडा राउजी की एंट्री नहीं, साशा ने रचा इतिहास

अगर इस संभावना को हटा दिया जाए कि रोंडा नहीं आई, या वो आईं और किसी एक रैसलर को बाहर निकालकर उसके साथ रैसलमेनिया 34 पर एक नॉन-टाइटल मैच का हिस्सा बनीं, तो साशा ही इस मैच को जीतने की प्रबल दावेदार होंगी। साशा ने कई ऐतिहासिक मैचेज़ में भाग लिया है जिनमें हैल इन ए सैल मैच, अबु धाबी में पहला महिला रैसलर्स का मैच शामिल हैं। वैसे भी कहानी अनुसार उनका एलेक्सा ब्लिस और शार्लेट फ्लेयर के साथ कुछ पुराना फिउड है और इस वजह से उनके बीच रैसलमेनिया 34 पर एक मैच संभावित है।

#9 रोंडा राउजी की एंट्री नहीं, बैकी लिंच ने जीता मैच

अगर जुलाई 2015 में इनके मेन रॉस्टर डेब्यू को देखें तो इनके साथी रैसलर्स के मुकाबले इन्हें कम स्क्रीन टाइम मिलता है। अगर WWE वाकई में एक अंडरडॉग स्टोरी करता है तो फिर ये ही विजेता बनेंगी और अपनी मित्र शार्लेट फ्लेयर से टाइटल के लिए लड़ेंगी। वैसे ये तभी हो सकता है अगर रोंडा इस मैच में बिल्कुल ना आएं और उसकी संभावना कम है, पर इस मैच में कई कभी ना सोची चीज़ें हुई हैं।

#8 रोंडा राउजी की एंट्री नहीं, नाया जैक्स की जीत

विंस मैकमैहन उन्हें महिला वर्ग का आंद्रे द जायंट कह चुके हैं और वो एक डॉमिनेंट रैसलर हैं। ये पूरा मैच उनपर केंद्रित होगा, और इस बात पर निर्भर करेगा कि वो किस तरह से एलिमिनेट होती हैं। अपने 18 महीने के मेन रॉस्टर में उन्होंने कोई भी टाइटल अपने नाम नहीं किया है, और ये NXT में भी ऐसा ही था। अगर उनके इस मैच को जीतने के बारे में बात की जाए तो शायद रोंडा इस मैच का हिस्सा नहीं होंगी, और नाया जैक्स असुका को एलिमिनेट करके इस मैच की विजेता बन जाएंगी, जिसकी वजह से उनका अपनी बेस्ट फ्रेंड एलेक्सा ब्लिस के साथ एक पे-पर-व्यू मेन इवेंट मैच बन जाएगा।

#7 रोंडा राउजी की एंट्री नहीं, एम्बर मून को एलिमिनेट कर असुका की जीत

अगर रोंडा राउजी नहीं आती हैं तो ये काफी मुमकिन है कि असुका अपनी NXT राइवल एम्बर मून से इस मैच के दौरान किसी समय ज़रूर लड़ेंगी। ये इसलिए भी संभावित है क्योंकि इस मैच में 12 खाली जगहें हैं, और उनको भरने के लिए NXT की महिला रैसलर्स ज़रूर आएंगी। अगर इनके बीच मैच में कोई पल आया तो फिलेडेल्फिया के फैंस उत्साहित हो जाएंगे।

#6 रोंडा राउजी की एंट्री नहीं, नाया जैक्स को एलिमिनेट कर असुका की जीत

अगर नाया जैक्स और असुका के बीच में कोई आमना-सामना इस मैच के दौरान होता है तो वो इस मैच का सबसे बड़ा पॉप दिलाएगा। यहां ये भी ध्यान देने वाली बात है कि रैसलमेनिया 33 पर नाया को जिस तरह 3 लोगों ने एलिमिनेट किया उस तरह से अगर वो इस मैच में एलिमिनेट होती हैं, या अगर उन्हें किसी एक रैसलर द्वारा एलिमिनेट किया जाता है तो वो रैसलर होंगी असुका।

#5 रोंडा राउजी की फोर हॉर्सविमेन की मदद से जीत

WWE की फोर हॉर्सविमेन (शार्लेट, साशा, बैकी और बेली) तथा MMA की फोर हॉर्सविमेन (रोंडा राउजी, शायना बैज़्लर, मरीना शफिर और जैसमीन ड्यूक) के बीच एक मैच की संभावना काफी शांत पड़ी हुई है। अब बैज़्लर रॉयल रंबल से एक रात पहले कम्पीट कर रही हैं, तो हम इस संभावना को नजरअंदाज नहीं कर सकते कि वो अगले दिन अपनी बाकी साथियों के साथ यहां नहीं होंगी। क्या हो अगर रोंडा WWE की बाकी 3 हॉर्सविमेन से घिर जाएं और MMA की 3 हॉर्सविमेन उनकी मदद के लिए आएं जिसकी वजह से उन्हें जीत मिल जाए।

#4 रोंडा राउजी रायट स्क्वाड को एलिमिनेट कर मैच जीत जाएंगी

अगर WWE ये नहीं चाहती कि गलत निर्णय या एक बेबीफेस को जिताने के चक्कर में उनकी पसंद को बूज़ का सामना करना पड़े तो रोंडा के माध्यम से रायट स्क्वाड को बाहर करना एक अच्छा कदम हैं। वैसे भी अगर रोंडा राउजी एक पार्ट टाइम परफॉर्मर बन रही हैं तो WWE उन्हें शुरुआत में तो चीयर करवा सकती हैं।

#3 असुका को एलिमिनेट कर रोंडा राउजी की जीत

अब जब ये संभावित है कि 2018 में असुका और रोंडा राउजी कभी भी लड़ सकते हैं तो क्यों ना ऐसा हो कि रोंडा 30वें नम्बर पर एंट्री करें और असुका को एलिमिनेट कर दें। रोंडा शार्लेट से ज़रूर लड़ना चाहेंगीं, पर आपको ये भी ध्यान देना होगा कि असुका एलेक्सा ब्लिस को एक नॉन-टाइटल मैच में हरा चुकी हैं, और इसलिए वो बाद में अगर एलेक्सा को टाइटल के लिए हरा देती हैं तो कैसा रहेगा? रंबल का विजेता इन्हें रैसलमेनिया 34 पर चैलेंज कर सकता है।

#2 स्टेफनी मैकमैहन द्वारा रोंडा राउजी को एलिमिनेट किए जाने से असुका की जीत

ये शायद आपको पढ़ने में अजीब लगे पर आप ही बताइए कि आखिरकार स्टेफनी का रिंग कमेंट्री में क्या काम? वो ना तो किसी कहानी का हिस्सा हैं, ना ही वो कमेंटेटर हैं? इसलिए ये एक तरीका हो सकता है कि वो रोंडा को एलिमिनेट कर दें जिसकी वजह से असुका जीत जाएं, और स्टेफनी तथा रोंडा के बीच रैसलमेनिया 34 पर एक नॉन-टाइटल मैच बन जाए।

#1 स्टेफनी मैकमैहन को एलिमिनेट कर रोंडा राउजी की जीत

2017 में जिस तरह से रोमन रेंस को हीट देकर रैंडी ऑर्टन को चीयर करने का एक रास्ता बनाया गया था, कुछ वैसा ही 2018 में स्टेफनी और रोंडा के बीच है, जहां स्टेफनी रोमन और रोंडा रैंडी के किरदारों में हैं। अब ये मान के चलिए कि स्टेफनी इस मैच में किसी तरह तो इन्वॉल्व होंगी ताकि फैंस रोंडा को चीयर कर सकें। एक अच्छा तरीका ये है कि रोंडा स्टेफनी को एलिमिनेट कर दें। लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications