#1 स्टेफनी मैकमैहन को एलिमिनेट कर रोंडा राउजी की जीत
2017 में जिस तरह से रोमन रेंस को हीट देकर रैंडी ऑर्टन को चीयर करने का एक रास्ता बनाया गया था, कुछ वैसा ही 2018 में स्टेफनी और रोंडा के बीच है, जहां स्टेफनी रोमन और रोंडा रैंडी के किरदारों में हैं। अब ये मान के चलिए कि स्टेफनी इस मैच में किसी तरह तो इन्वॉल्व होंगी ताकि फैंस रोंडा को चीयर कर सकें। एक अच्छा तरीका ये है कि रोंडा स्टेफनी को एलिमिनेट कर दें। लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor