#8 रोंडा राउजी की एंट्री नहीं, नाया जैक्स की जीत
विंस मैकमैहन उन्हें महिला वर्ग का आंद्रे द जायंट कह चुके हैं और वो एक डॉमिनेंट रैसलर हैं। ये पूरा मैच उनपर केंद्रित होगा, और इस बात पर निर्भर करेगा कि वो किस तरह से एलिमिनेट होती हैं। अपने 18 महीने के मेन रॉस्टर में उन्होंने कोई भी टाइटल अपने नाम नहीं किया है, और ये NXT में भी ऐसा ही था। अगर उनके इस मैच को जीतने के बारे में बात की जाए तो शायद रोंडा इस मैच का हिस्सा नहीं होंगी, और नाया जैक्स असुका को एलिमिनेट करके इस मैच की विजेता बन जाएंगी, जिसकी वजह से उनका अपनी बेस्ट फ्रेंड एलेक्सा ब्लिस के साथ एक पे-पर-व्यू मेन इवेंट मैच बन जाएगा।
Edited by Staff Editor