#6 रोंडा राउजी की एंट्री नहीं, नाया जैक्स को एलिमिनेट कर असुका की जीत
अगर नाया जैक्स और असुका के बीच में कोई आमना-सामना इस मैच के दौरान होता है तो वो इस मैच का सबसे बड़ा पॉप दिलाएगा। यहां ये भी ध्यान देने वाली बात है कि रैसलमेनिया 33 पर नाया को जिस तरह 3 लोगों ने एलिमिनेट किया उस तरह से अगर वो इस मैच में एलिमिनेट होती हैं, या अगर उन्हें किसी एक रैसलर द्वारा एलिमिनेट किया जाता है तो वो रैसलर होंगी असुका।
Edited by Staff Editor