#6 रोंडा राउज़ी बनाम एलेक्सा ब्लिस बनाम नाया जैक्स - रॉ विमेंस चैंपियनशिप
Ad
इस हफ्ते के रॉ में जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने घोषणा करते हुए कहा कि समरस्लैम पीपीवी में रोंडा राउज़ी को एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मौका मिलेगा। इस मैच को इतना सरल रखा जाएगा तो इसके नतीजे का अनुमान लगाना मुश्किल काम नहीं होगा।
लेकिन अगर इस मैच में नाया जैक्स को जोड़ दिया जाए तो मैच की बुकिंग दिलचस्प हो जाएगी। जैक्स को भी रोंडा के खिलाफ रीमैच मिलना था और इसलिए यहां पर इस तरह की बुकिंग की जा सकती है। जैक्स में रोंडा को चुनौती देने की काबिलियत है और तीनों महिला रैसलर्स मिलकर समरस्लैम पीपीवी के मेन इवेंट की रौनक बढ़ा सकती है।
Edited by Staff Editor