#5 एजे स्टाइल्स बनाम एंड्राडे 'सिएन' अल्मास - WWE चैंपियनशिप
Ad
मुख्य रोस्टर में आने के बाद से पूर्व NXT चैंपियन एंड्राडे सिएन अल्मास ने काफी सुर्खियां बटोरी है। उनके काम को सभी पसंद कर रहे हैं। NXT में काम करते हुए उन्होंने WWE यूनिवर्स के लिए ढेर सारे यादगार मैच दिये। स्मैकडाउन से जुड़ने के बाद वो सिनकारा के साथ फिउड में लगे थे और एक्सट्रीम रूल्स में सिन कारा को हराकर अब समरस्लैम के लिए वो किसी बड़े विरोधी की ओर बढ़ेंगे। इस समय एंड्राडे 'सिएन' अल्मास के लिए ढेरों विकल्प मौजूद हैं लेकिन उन्हें एजे स्टाइल्स के खिलाफ WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ते देखना सबसे अच्छी बात होगी।
Edited by Staff Editor