#2 द अंडरटेकर बनाम जॉन सीना
Ad
लिस्ट में बाकी विकल्पों के मुकाबले ये सबसे अजीब विकल्प दिखाई दे रहा है। लेकिन WWE यूनिवर्स बिना जॉन सीना के समरस्लैम के बारे में सोच नहीं सकती। सऊदी अरब में हुए ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में जॉन सीना आखिरी बार रिंग में दिखाई दिए थे जहां उनका सामना ट्रिपल एच से हुआ। उसके पहले वो रैसलमेनिया 34 में द अंडरटेकर के हाथों हार चुके थे। वहां पर 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना को डेडमैन ने 2 मिनट के अंदर हारते हुए शर्मसार कर दिया। जिसके बाद खबरें है कि जॉन सीना वापस अंडरटेकर को चुनौती देंगे और समरस्लैम में दोनों की भिड़ंत हो सकती है। इस वजह से समरस्लैम के मेन इवेंट में दोनों स्टार्स के बीच एक रीमैच देखने की अटकलें लगाई जा रही हैं और ये मैच दो मिनट से ज्यादा होगा।
Edited by Staff Editor