WWE SummerSlam 2017 के 10 संभावित ओपनिंग मुकाबले

16995-1501081456-800

बैटलग्राउंड के बाद सबकी नज़रें अब समर के सबसे बड़े इवेंट समरस्लैम पर टिकी हुई हैं। ब्रुकलिन में होने वाले इस इवेंट में काफी बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे और इसमें WWE रॉ और स्मैकडाउन लाइव दोनों के सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। समरस्लैम काफी मज़ेदार होता है लेकिन 2010 के बाद से किसी भी बेबीफेस ने शो का आखिरी मैच नहीं जीता है जिसके कारण पहले मैच की इम्पोर्टेंस और बढ़ जाती है ताकी दर्शकों का शो के लिए उत्साह बढ़ जाए। आइये नज़र डालते हैं समरस्लैम के 10 संभावित ओपनिंग मुकाबलों पर:

Ad

बिग कैस VS बिग शो

इस राइवलरी का सभी को लम्बे समय से इंतज़ार है। बिग शो ने हाल ही में WWE को कहा था कि वे उन्हें स्टोरीलाइन और फिउड्स में इन्वॉल्व करें और बिग कैस के साथ फिउड दोनों ही रैसलर्स के लिए फायदेमंद होगी। कैस दिखा पाएंगे कि वह रिंग में शानदार मैच लड़ने की काबिलियत रखते हैं वहीं शो पिछले दो दशक से WWE के बेहतरीन रैसलर्स में से एक हैं।

नेओमी VS नटालिया

0e4b2-1501081519-800

नेओमी और नटालिया महिला रोस्टर की सबसे टैलेंटेड सुपरस्टार्स हैं। नटालिया ने हाल ही में बैटलग्राउंड में नंबर 1 कन्टेंडर का मैच जीता था और नेओमी के खिलाफ अब उन्हें विमेंस चैम्पियशिप के लिए भिड़ना है। नेओमी का एंट्रेंस म्यूजिक सुन कर फैंस काफी उत्साहित हो जाते हैं और अगर समरस्लैम में यह पहला मैच होता है तो हसौ का अच्छा माहौल बनेगा।

द न्यू डे VS द उसोज़

b5dc8-1501081571-800

उसोज़ और न्यू डे की फिउड शानदार रही है और स्मैकडाउन लाइव के टैग टीम डिवीज़न में सबका ध्यान गया है। लेकिन लगातार तीसरे पीपीवी में इनका मैच कराना बोरिंग हो सकता है। लेकिन दोनों टीमों के पास काबिलियत की कोई कमी नहीं है और दोनों की केमिस्ट्री का मतलब होगा कि समरस्लैम की एक शानदार शुरुआत होगी।

शेमस और सिज़ेरो VS द रिवाइवल VS द हार्डी बॉयज़ VS गैलोज़ और एंडरसन

c3408-1501081656-800

एंज़ो और कैस की जगह अगर रिवाइवल को मैच में डाल दिया जाए तो यह समरस्लैम के लिए शानदार ओपनिंग मैच बन सकता है। शेमस और सिज़ेरो के टाइटल रन ने सबको चौंका दिया है और उनके आगे भी चैपियंस बने रहने की पॉसिबिलिटी है। रॉ टैग टीम डिवीज़न को एक धमाकेदार मैच की जरूरत है और एक गिमिक मैच से समरस्लैम में फैंस का इंट्रेस्ट बढ़ सकता है।

मिज़ और मिज़टूराज VS सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़ और TBD (कोई अन्य रैसलर)

4f620-1501081708-800

अगर यह मैच होता है तो मिज़ के दल को एक और मेंबर ऐड करना होगा जिससे वह थोड़े ज्यादा डरावने दिखे। वहीं दो शील्ड मेंबर आपस में पिछले काफी समय से बातचीत करते नज़र आएं हैं। रोमन यूनिवर्सल टाइटल मैच का हिस्सा हैं इसलिए वह भाग नहीं ले पाएंगे जिसके कारण कैसियस ओहनो को सैथ और डीन के साथ टीम अप किया जा सकता है।

नेविल VS सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर

bba21-1501082112-800

अगर नेविल का अगला मुकाबला सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर के साथ होता है तो यह क्रूज़रवेट डिवीज़न का ड्रीम मैच होगा। फिलहाल अकीरा तोजावा का एलेक्ज़ेंडर से ज्यादा चांस बन रहा है लेकिन एलेक्ज़ेंडर के साथ मैच कराने में ज्यादा सेंस है। क्रूज़रवेट डिवीजन को सिर्फ प्री शो तक सीमित नहीं करना चाहिए और सेड्रिक और नेविल के बीच में 15 मिनट के मुकाबले से 205 लाइव को काफी फायदा पहुंच सकता है।

जेसन जॉर्डन इन्विटेशनल

feae3-1501082085-800

जेसन जॉर्डन कर्ट एंगल के बेटे हैं लेकिन हमें इस स्टोरी में इन्वेस्ट होने के लिए रियलिटी को एक्सेप्ट करना होगा। यह भले ही एक सिली स्टोरीलाइन है जिसका ज्यादा सेंस नहीं बनता है लेकिन WWE में ऐसा होता रहता है। जॉर्डन के लिए स्टोरीलाइन तैयार करने के लिए समय की कमी है और समर स्लैम में मिड कार्ड रैसलर के खिलाफ डेब्यू कराने से उन्हें फायदा हो सकता है। डॉल्फ ज़िगलर और गोल्डस्ट अच्छे विरोधी हो सकते हैं।

एलेक्सा ब्लिस VS बेली VS साशा बैंक्स

a0800-1501082054-800

बेली और साशा के बीच में रॉ में हुए मैच के विवादस्पाद अंत के बाद चैंपियनशिप मैच ट्रिपल थ्रेट हो सकता है। तीनो विमेंस के इतिहास को देखा जाए तो एलेक्सा का टाइटल रिटेन करना तय नज़र आता है वहीं मैच से साशा को हील टर्न करने भी मिलेगा। समरस्लैम के ओपनिंग मैच में ऐसा हो सकता है और फिर बैंक्स और बेली के बीच की फिउड आगे जारी रह सकती है।

एजे स्टाइल्स VS केविन ओवंस

0d4c8-1501082025-800

एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस के बीच मैच कई दफा हो चुका है लेकिन इसके बावजूद दोनों ही रैसलर्स यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए समरस्लैम में शानदार ओपनिंग मैच खेल सकते हैं। दोनों के बीच 15-20 मिनट का हाई क्वॉलिटी मैच हो सकता है जिससे समरस्लैम में फैंस की शो से उम्मीदें काफी बढ़ जाएंगी।

शिंस्के नाकामुरा VS बैरन कॉर्बिन

d94a5-1501081964-800

जॉन सीना और शिंस्के नाकामुरा अगले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में भिड़ेंगे। ऐसा पॉसिबल है कि नाकामुरा इस मैच में सीना को हराने के करीब हों लेकिन बैरन कॉर्बिन आकर दखल दे देते हैं। काफी लोगो का मनाना है कि महल, सीना और नाकामुरा के बीच में ट्रिपल थ्रेट मैच हो सकता है। लेकिन कॉर्बिन मिस्टर मनी इन द बैंक है और WWE को उन्हें भी बुक करने की जरूरत है और नाकामुरा विरोधी उनके लिए कोई नहीं हो सकता। लेखक: हैरी कैटल, अनुवादक: मनु मिश्रा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications