शेमस और सिज़ेरो VS द रिवाइवल VS द हार्डी बॉयज़ VS गैलोज़ और एंडरसन
एंज़ो और कैस की जगह अगर रिवाइवल को मैच में डाल दिया जाए तो यह समरस्लैम के लिए शानदार ओपनिंग मैच बन सकता है। शेमस और सिज़ेरो के टाइटल रन ने सबको चौंका दिया है और उनके आगे भी चैपियंस बने रहने की पॉसिबिलिटी है। रॉ टैग टीम डिवीज़न को एक धमाकेदार मैच की जरूरत है और एक गिमिक मैच से समरस्लैम में फैंस का इंट्रेस्ट बढ़ सकता है।
Edited by Staff Editor