नेविल VS सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर
अगर नेविल का अगला मुकाबला सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर के साथ होता है तो यह क्रूज़रवेट डिवीज़न का ड्रीम मैच होगा। फिलहाल अकीरा तोजावा का एलेक्ज़ेंडर से ज्यादा चांस बन रहा है लेकिन एलेक्ज़ेंडर के साथ मैच कराने में ज्यादा सेंस है। क्रूज़रवेट डिवीजन को सिर्फ प्री शो तक सीमित नहीं करना चाहिए और सेड्रिक और नेविल के बीच में 15 मिनट के मुकाबले से 205 लाइव को काफी फायदा पहुंच सकता है।
Edited by Staff Editor