जेसन जॉर्डन इन्विटेशनल
जेसन जॉर्डन कर्ट एंगल के बेटे हैं लेकिन हमें इस स्टोरी में इन्वेस्ट होने के लिए रियलिटी को एक्सेप्ट करना होगा। यह भले ही एक सिली स्टोरीलाइन है जिसका ज्यादा सेंस नहीं बनता है लेकिन WWE में ऐसा होता रहता है। जॉर्डन के लिए स्टोरीलाइन तैयार करने के लिए समय की कमी है और समर स्लैम में मिड कार्ड रैसलर के खिलाफ डेब्यू कराने से उन्हें फायदा हो सकता है। डॉल्फ ज़िगलर और गोल्डस्ट अच्छे विरोधी हो सकते हैं।
Edited by Staff Editor