Ad
रॉयल रम्बल में एक और चेहरा जो चकित करने वाला है, वो है पूर्व एनबीए दिग्गज शैक ओ नील है। रैसलमेनिया 33 में इनका बिग शो से मुकाबला संभव हो सकता है। फिलहाल इस मैच के लिए ज्यादा कोई दिलचस्पी भी नहीं दिखा रहा है। रैसलमेनिया 32 में हुए द जायंट मेमोरियल बेटल रॉयल में शामिल होकर उन्होंने सबको चौका दिया था। वहीं रैसलमेनिया 33 में उनका मुकाबला बिग शो से कराने की योजना चल रही है। WWE एक बार फिर शैक को रम्बल में शामिल करके सबको हैरत में डाल सकती है। अगर दोनों के बीच मुकाबला होता है तो रोमांच बढ़ाने का ये सही समय है। लेकिन ‘मानिया’ से पहले शैक को WWE रिंग में उतरना पड़ेगा।
Edited by Staff Editor