Ad
अफवाहों की मानें तो डायमंड डैलेस पेज का लगभग तय है कि WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जा सकता है। खबर पर विश्वास करें तो ये सही समय होगा कि पेज रम्बल में आकर सभी को चौंका दें। पेज के रिंग के अंदर की उपलब्धियां को देखते हुए, उन्हें WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाना चाहिए, जिसके वो पात्र हैं। इसके साथ ही उन्होंने रिंग के बाहर कंपनी के व्यापार को बढ़ाने का काम भी किया है। रम्बल में हर साल एक या दो दिग्गज को WWE रिंग में लेकर आती है। पेज अगर रिंग में उतरते हैं, और उनका डायमंड कटर शॉट देखना लाजवाब रहेगा। वापसी के लिए वो उपयुक्त दिग्गज उम्मीदवार हैं।
Edited by Staff Editor