Ad
NXT से जितने भी सरप्राइज हमें मिले हो, लेकिन मौजूदा NXT चैम्पियन शिंस्के नाकामुरा नाम हमें ज्यादा रोमांचित करता है। ये बात समाओ जो को कुछ हजम नहीं हो सकती। आने वाले समय में नाकामुरा NXT में बॉबी रूड के साथ भिड़ेंगे। ये मुकाबला रॉयल रम्बल की रात से पहले NXT चैम्पियनशप के लिए टेकओवर : सेनओनटिनो मैच में होगा। अब वो चैम्पियनशिप जीत पाते है या नहीं ये अलग बात है। उस रात मैन रोस्टर में पदार्पण करना ही फैंस को रोमांचित करने वाला पल होगा। 36 साल की उम्र में नाकामुरा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ रैसलरों में से एक हैं। अब माहौल उनके लिए तैयर हो चुका है कि वो रॉयल रम्बल मैन रोस्टर में आए। ये एक तरह से खास मौका होगा IWGP हैवीवेट चैम्पियन को आम फैंस के सामने प्रस्तुत करने का।
Edited by Staff Editor