अगर आप वर्ल्ड प्रोफेशनल रैसलिंग में बड़ा नाम है तो इसके अच्छे चांसेज़ हैं कि आपको अपनी मेहनत और रिस्क के लिए मोटी रकम जरूर मिलती होगी। लेकिन इतने सारे पैसे आखिर खर्च कहां करने चाहिए? एक चीज़ जिसपर ज्यादातर WWE सुपरस्टार्स अपने पैसे खर्च करते हैं, वह है लक्ज़री कारें। एक शानदार कार आपका स्टेटस दिखाने का जरिया होती है। हालांकि लोगों का अपनी गाड़ियों के साथ खासा लगाव भी होता है। आज हम बात करेंगे प्रोफेशनल रैसलर्स के पास कुछ शानदार कारों की। आइए नज़र डालते हैं 10 प्रोफेशनल रैसलर्स और उनकी शानदार कारों पर। एडी गुरेरो की लो राइडर जब एडी गुरेरो का 2005 में निधन हो गया था तो यह प्रोफेशनल रैसलिंग के लिए बेहद दुखद दिन था। पूरे प्रोफेशनल रैसलिंग जगत ने गुरेरो को भावनात्मक ट्रिब्यूट दिया था और स्मैकडाउन में उनकी लो राइडर को एंट्रेंस में रखा गया था। एडी की लेगेसी के लिए यह गाड़ी बेहद महत्वपूर्ण थी। उन्हें लो राइडर्स बेहद पसंद थी और अक्सर वह लम्बी ड्राइव पर जाना पसंद करते थे।