10 रैसलर्स जिन्होंने लोगों को मौत के घाट उतारा

20110806071-1397059715 (1)

WWE में जाना एक अलग बात है, और वहाँ कि चमक दमक के साथ टिक पाना एकदम अलग बात। एक दौर आता है जब रैसलर्स एरीना में फैंस के चैंट्स सुनकर ही उत्साहित हो जाते हैं, तो वहीं कुछ इसको लेकर इतने संजीदा हो जाते है कि जिसकी कोई इंतेहा नही। बदलते वक्त के साथ लोगों की ज़रूरतें बदली, सोच बदली, लेकिन कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी थे जिन्होंने ड्रग्स और एल्कोहल भी लेना शुरू कर दिया था। इस नशे में चूर होकर कुछ हदों को पार कर बैठे तो कुछ ने मर्डर तक कर दिए। आइए आज आपको मिलवाते हैं ऐसे ही 10 रैसलर्स से जो कुछ कर गुजरने की चाह में कुछ सीमाएं ही लांघ गए।

Ad

अकीतोशी साइतो

मित्सुहरु मिसावा जापानी रैसलिंग कम्यूनिटी में एक बड़ा नाम है। वो रिंग में इतने ज़बरदस्त थे कि उनसे मुकाबला करने वाला भी उनकी ताकत देख भौचक्का रह जाता था। इसी वजह से वो 3 बार रैसलर ऑफ द ईयर भी रहे। वक़्त बीता और ज़बरदस्त मैचेज़ कि वजह से उनको बहुत चोटें आई, और फिर एक वक़्त ऐसा भी आया कि एक मूव भी उन्हें खत्म कर सकता था। वो मूव था साइतो का, जिसने उनकी जान ही ले ली। इसकी वजह से साइतो को कई डेथ थ्रेटस भी आए, क्योंकि लोग ये मानते थे कि उनकी वजह से ही इतने प्यारे रैसलर की मौत हुई है।

ब्रायन माइकल मैक्घी

6c8397341-alex-johnsone2f8f830-aabc-9a3b-415f-436a5267b7a5.nbcnews-ux-600-800-1397059681

शायद ही कोई इनके बारे में जानता हो, लेकिन अगर कोई WWE डेवलपमेंट रोस्टर को ध्यान से देख रहा है तो उसको ध्यान होगा कि वो 2010 में WWE द्वारा साइन किए गए थे और 2 साल बाद वहां से विदा कर दिए गए थे। वो सुर्खियों में तब आए जब उन्होंने अपनी गर्लफ्रैंड बियांका को अपने ही अपार्टमेंट में मार दिया था। उनकी गिरफ्तारी भी काफ़ी फिल्मी थी, क्योंकि उन्हें तब पकड़ा गया जब वो गार्ड रेल से टकरा गए थे।

जिमी स्नूका

snuka1-1397059899

जिमी स्नूका पर उनकी ही गर्लफ्रैंड के मर्डर का चार्ज लगा था, लेकिन वो कभी साबित ही नही हुआ। जिमी के हिसाब से उनकी गर्लफ्रैंड को साँस लेने में तकलीफ हो रही थी और इससे पहले उन्हें अस्पताल पहुँचाया जाता वो गुज़र चुकी थी। हालांकि पुलिस की तफ्तीश में कुछ और बात सामने आई, लेकिन कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया और वो आज एक आज़ाद नागरिक हैं। #7 होज़े गोंजाल्वेज़

youtube-cover
Ad

ऐसा माना जाता है कि ब्रूज़र ब्रॉडी कि मौत के पीछे होज़े का हाथ है। एक कहानी के मुताबिक, कई सारे रैसलर्स ने बैकस्टेज इन दोनों के बीच कहासुनी होती देखी थी और उसके बाद ब्रॉडी मृत पाए गए। इसमें कई रैसलर्स की गवाही हुई लेकिन टोनी एटलस के पहले गवाही देने और बाद में मुकर जाने की वजह से वो बच निकले। अब सच्चाई क्या है ये कोई नही जानता।

ऑक्स बेकर

ox-baker-1397060269

ऑक्स बेकर शायद इकलौते ऐसे रैसलर है जिनपर ऐसा कोई आरोप नही लगा, लेकिन रिंग में रैसल करते करते उनके दोनों प्रतिद्वंदी हार्ट अटैक से मर गए। पहले थे अल्बर्टो टॉरर्स और दूसरे रे गुंकेल। ऑक्स रैसलिंग बिज़नेस में इसके बावजूद तरक्की करते रहे।

वर्ने गैगने

1wrestler0126-1397060511

अपने ज़माने के ज़बरदस्त रैसलर वर्ने कि तुलना ब्रूनो सैमार्टिनो से की जाती थी। वो AWA में रैसलिंग कर चुके हैं। ये वही जगह है, जहाँ से हल्क होगन ने अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन बाद में हल्क को वहां से रिलीज़ कर दिया गया। एक वक्त के बाद वर्ने को अल्ज़ाइमर्स हो गया और इसी के प्रभाव में उन्होंने अपने रूम मेड नर्स को स्लैम देकर मार दिया। जब उनसे पूछा गया कि ये सब कैसे हुआ तो उन्हें कुछ भी याद नही था। आखिरकार मृतक की फैमिली ने उनकी हालत देखकर उनपर कोई केस दर्ज नही किया।

द ग्रेट खली

269352-the_20great_20khali-1397060797

APW में अपने दिनों के दौरान खली ब्रायन ओंग के साथ एक मैच लड़ रहे थे और दो फ्लिप्स की वजह से ब्रायन कि मौत हो गई। उनपर कोई केस तो नही हुआ, लेकिन कंपनी ने उन्हें सू कर दिया और बदले में एक मोटा चेक पाया।

न्यू जैक

wwepic4_original-1397061038

ECW के दिनों से एक ज़बरदस्त नाम बन चुके न्यू जैक ने अपने करियर और ज़िन्दगी में कई ऐसे काम किए, जिनकी वजह से वो काफी इनफेमस रहे। उन्होंने एक 17 साल के लड़के को ब्लेड से इस तरह काटा कि रिंग में चारो तरफ सिर्फ खून ही खून रह गया था। वो एक बाउंटी हंटर थे और काफी बदनाम भी। ज़रा सोचिए कि इनके प्रतिद्वंदी की क्या हालत होती होगी?

क्रिस बैन्वा

44118-1397060729

क्रिस उन चंद रैसलर्स में से है जिनकी इनरिंग एबिलिटी ज़बरदस्त रही है। वो हमेशा ही एक अच्छे रैसलर रहे हैं लेकिन फिर वो दिन आया जब लोगों को ये पता चला कि क्रिस ने अपने पूरे परिवार की हत्या कर दी है और फिर सुसाइड कर लिया है। वैसे तो ये सिर्फ अनुमान है, लेकिन इसमें कोई दोराय नही कि ये एक बेहद दुखद घटना थी, है और रहेगी।

स्कॉट हॉल

640px-wcw-109-1397060471

अपनी ड्रग प्रॉब्लम और अब्यूसिव बचपन की वजह से स्कॉट बड़ी मुश्किलों में रहे। उन्होंने एक आदमी का कत्ल तब किया जब उसने उनपर गन तान दी थी। उनपर वैसे तो कोई केस नही बना क्योंकि ये माना गया कि उन्होंने अपनी आत्मरक्षा में उससे लड़ाई की होगी, और गलती से गोली चल गई। लेखक: रंजीत रवीन्द्रन, अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications