ब्रायन माइकल मैक्घी
Ad
शायद ही कोई इनके बारे में जानता हो, लेकिन अगर कोई WWE डेवलपमेंट रोस्टर को ध्यान से देख रहा है तो उसको ध्यान होगा कि वो 2010 में WWE द्वारा साइन किए गए थे और 2 साल बाद वहां से विदा कर दिए गए थे। वो सुर्खियों में तब आए जब उन्होंने अपनी गर्लफ्रैंड बियांका को अपने ही अपार्टमेंट में मार दिया था। उनकी गिरफ्तारी भी काफ़ी फिल्मी थी, क्योंकि उन्हें तब पकड़ा गया जब वो गार्ड रेल से टकरा गए थे।
Edited by Staff Editor