Ad
Ad
ऐसा माना जाता है कि ब्रूज़र ब्रॉडी कि मौत के पीछे होज़े का हाथ है। एक कहानी के मुताबिक, कई सारे रैसलर्स ने बैकस्टेज इन दोनों के बीच कहासुनी होती देखी थी और उसके बाद ब्रॉडी मृत पाए गए। इसमें कई रैसलर्स की गवाही हुई लेकिन टोनी एटलस के पहले गवाही देने और बाद में मुकर जाने की वजह से वो बच निकले। अब सच्चाई क्या है ये कोई नही जानता।
Edited by Staff Editor