वर्ने गैगने
Ad
अपने ज़माने के ज़बरदस्त रैसलर वर्ने कि तुलना ब्रूनो सैमार्टिनो से की जाती थी। वो AWA में रैसलिंग कर चुके हैं। ये वही जगह है, जहाँ से हल्क होगन ने अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन बाद में हल्क को वहां से रिलीज़ कर दिया गया। एक वक्त के बाद वर्ने को अल्ज़ाइमर्स हो गया और इसी के प्रभाव में उन्होंने अपने रूम मेड नर्स को स्लैम देकर मार दिया। जब उनसे पूछा गया कि ये सब कैसे हुआ तो उन्हें कुछ भी याद नही था। आखिरकार मृतक की फैमिली ने उनकी हालत देखकर उनपर कोई केस दर्ज नही किया।
Edited by Staff Editor