कुछ ऐसे सवाल जोकि रैसलमेनिया 33 के बाद खड़े हो गए है
Advertisement
रैसलमेनिया 33 अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। शो को औसत कहने के लिए काफी कारण थे, लेकिन फिर भी बहुत सारी चीजें इस शो से साफ भी हुई।
7 घंटे लंबे शो को देखा जाए, तो कुछ सवाल ऐसे हैं जिनके जवाब WWE को पूरे साल देने होंगे।
1- ब्रॉन स्ट्रोमैन का WrestleMania मोमेंट कहां था ?
ब्रैंड स्पलिट के बाद मोंस्टर बुकिंग मिलने के बाद सबको उम्मीद थी कि इस साल ब्रॉन स्ट्रोमैन को उनका रैसलमेनिया मोमेंट मिलेगा। यहाँ तक कि शुरुआत में यह खबर भी आई थी कि वो अंडरटेकर के खिलाफ भी लड़ सकते हैं।
पहले तो उन्हें इतने बड़े स्टेज पर कोई सिंगल्स मैच मिला और दूसरा जब उन्हें आंद्रे द जाइंट मैच में शामिल किया गया, फिर उन्हें ना जिताना। यह बुकिंग किसी के समझ में नहीं आई।