WrestleMania 33 से खड़े हुए 10 सवाल जिसका जवाब मिलना चाहिए

braun_strowman_bio-1491247849-800

रैसलमेनिया 33 अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। शो को औसत कहने के लिए काफी कारण थे, लेकिन फिर भी बहुत सारी चीजें इस शो से साफ भी हुई। 7 घंटे लंबे शो को देखा जाए, तो कुछ सवाल ऐसे हैं जिनके जवाब WWE को पूरे साल देने होंगे।

Ad

1- ब्रॉन स्ट्रोमैन का WrestleMania मोमेंट कहां था ?

ब्रैंड स्पलिट के बाद मोंस्टर बुकिंग मिलने के बाद सबको उम्मीद थी कि इस साल ब्रॉन स्ट्रोमैन को उनका रैसलमेनिया मोमेंट मिलेगा। यहाँ तक कि शुरुआत में यह खबर भी आई थी कि वो अंडरटेकर के खिलाफ भी लड़ सकते हैं। पहले तो उन्हें इतने बड़े स्टेज पर कोई सिंगल्स मैच मिला और दूसरा जब उन्हें आंद्रे द जाइंट मैच में शामिल किया गया, फिर उन्हें ना जिताना। यह बुकिंग किसी के समझ में नहीं आई।

2- डीन एम्ब्रोज़ कहां जा रहे हैं?

sd1121dig1-1491247911-800

फैंस अब इस बात वाकिफ जरूर हो गए है कि शील्ड के अलग होने के बाद से अब तक डीन एम्ब्रोज़ किसी दिशा में जाते दिखाई नहीं दे रहे हैं। WWE चैम्पियन बनने के बाद भी सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस वाली सफलता हासिल नहीं कर पाए। रैसलमेनिया में उन्होंने प्री शो में बैरन कोर्बिन के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप को डिफ़ेंड किया था। हालांकि वो मैच के लिए तैयार नज़र नहीं आ रहे थे। वो तो शुक्र हो बैरन कोर्बिन का जिन्होंने मैच को फ्लैट नहीं जाने दिया।

3- WrestleMania 33 में एजे स्टाइल्स Vs शेन मैकमैहन का मैच कहां स्टैंड करता है?

stylesshane2-1491247969-800

शेन मैकमैहन Vs एजे स्टाइल्स के मैच ने सबको काफी हैरान किया। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि यह मैच इतना अच्छा हो पाएगा, लेकिन इन दोनों ने सबको गलत साबित किया और इस मैच ने पूरे शो के लिए मोमेंटम सेट किया। रैसलमेनिया 10 से लेकर रैसलमेनिया 30 तक शो के पहले मैच काफी सुर्खियों में रहे और इस मैच की तुलना में उसी में होनी चाहिए। क्योंकि अगर इस मैच की गिनती ना हो, तो यह काफी गलत होगा।

4- क्या रॉ की कोई विमेन्स सुपरस्टार WrestleMania के मेन इवेंट के लिए तैयार है ?

raw-womens-championship-wrestlemania-33-1490063430-800-1491248016-800

काफी टाइम से शार्लेट के प्रदर्शन को देखते हुए यह अफवाह सामने आ रही थी कि अगर कोई विमेन रैसलमेनिया के मेन इवेंट का हिस्सा बनेगी, तो वो शार्लेट ही होंगी। कल रात हूए मैच के बात की जाए, तो नाया जैक्स काफी जल्द एलिमिनेट हो गई, इसके साथ ही बेली और साशा बैंक्स के लिए इतनी अच्छी रात नहीं गई और ऐसा लग रहा था कि शार्लेट इस मैच को आगे लेकर जा रही हैं। यह कहते हुए फिर भी शार्लेट को अभी भी काफी सुधार की जरूरत हैं।

5- एंजो और कैस को उनका मोमेंट मिलना चाहिए था

big-cass-and-enzo-amore-gives-a-promo-in-an-episode-of-smackdown-1491248050-800

रैसलमेनिया 33 का सबसे खास पल था हार्डी बॉयज का WWE में वापस आना और नए रॉ टैग टीम चैम्पियन बनना। हालांकि यह कहना गलत नहीं होगा कि इन सब के बीच एंजो और कैस के हाथ से उनका मौका छूट गया। एंजो और कैस की टीम को सफल होते हुए सब देखना चाहते हैं। वो एक बार फिर बड़े मौके पर जीतने में नाकामयाब हुए, लेकिन फिर भी एक समय आएगा जब उनको उनका स्पेशल मोमेंट देना होगा।

6- निकी बैला को एक्टिंग करना किसने सिखाया?

rs_1024x683-170403082336-1024.proposal2-fb-040317-1491248094-800

रैसलमेनिया 33 के सबसे खास पल कोई था, तो वो जॉन सीना का निकी बैला को प्रोपोज करना था। हालांकि निकी बैला को इस प्रोपोजल के बारे में पहले से पता था। इसी वजह से उनकी तरफ से वो रिएक्शन देखने को नहीं मिला जोकि मिलना चाहिए था। सीना ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, लेकिन निकी बैला ने उस मोमेंट को खराब करने की पूरी कोशिश की। हालांकि फिर भी उस पल को काफी समय के लिए याद किया जाएगा।

7- किस एंगल से वो नॉन सैंक्संड मैच था?

triple-h-vs.-seth-rollins-wrestlemania-1490665931-800-1491248144-800

ट्रिपल एच और सैथ रॉलिंस के बीच का मैच नॉन सैंशन मैच था, लेकिन वो किसी नो डिसक्वलिफ़िकेशन मैच से कम नहीं था। यह मैच किसी नॉर्मल मैच की तरह और पूरे मैच ऐसा कही भी नहीं लगा कि यह दोनों एक दूसरे से नफरत करते हैं। जो फैंस उम्मीद कर रहे थे कि इस मैच में ट्रिपल एच Vs मैंकाइंड के बीच हुए स्ट्रीट फाइट की झलक देखने को मिलेगी, लेकिन सबको काफी निराशा हाथ लगी।

8- क्या ब्रे की वो क्रिएटिविटी थी या मज़ाक?

untitled-365-1491248196-800

ट्रिपल एच Vs सैथ रॉलिंस के बीच हुए लंबे मैच के बाद, सबको इंतजार था ब्रे वायट Vs रैंडी ऑर्टन के मैच की। हालांकि जितनी उम्मीद इस मैच से थी, उतना इस मैच ने सबको हैरान किया। जब ब्रे ने अपनी बॉडी को उठाया, तो रिंग में मैगोट्स की परछाई दिखाई दी। शुरुआत में वो अच्छा लग रहा था, लेकिन बाद में एक सवाल उठता है कि उसकी जरूरत थी? ना ही उसका मैच में कोई असर पड़ा। ब्रे वायट का रैसलमेनिया में रिकॉर्ड 3-0 हो गया है।

9- क्या स्मैकडाउन विमेन्स मैच को प्रोमोट किया गया या डिमोट?

20170327_wm33_alexabeckynatamickiecarmellanaomi__c2b2bfcda4cd7b1d476e29f5dad7131c.0-1491075431-800-1491248236-800

पहले स्मैकडाउन विमेन्स मैच को प्री शो में होना था, लेकिन बाद में उसे मेन कार्ड में शिफ्ट कर दिया। हालांकि इसे किसी तरह के प्रोमोशन के तौर पर नहीं देखा जा सकत। जितने मैच प्री शो में हुए, उनके बारे में सबसे डिस्कस किया गया और यहाँ तक कि हॉल ऑफ फेम गेस्ट ने उसके बारे में चर्चा की गई, हालांकि इसकी तुलना में जो मैच पोस्ट शो में हुए उन्हें इतना महत्व नहीं दिया गया।

10 - क्या प्रोफेशनल रैसलिंग पहले जैसे रहेगी?

untitled-1110-1491248349-800

रैसलमेनिया 33 के बाद जो सबसे बड़ी खबर सामने आई, वो यह थी कि अंडरटेकर ने प्रोफेशनल रैसलिंग से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। इतने बड़े स्टार के रिटायर होने के बाद चीजें एक दम पहले जैसे नहीं हो पाएँगी। आखिरकार जो कुछ अंडरटेकर ने किया है, उसको दोहरा पाना किसी के लिए भी आसान काम नहीं होने वाला। इसी वजह से प्रोफेशनल रैसलिंग के पहले जैसा नहीं देखा जा सकता।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications