8- क्या ब्रे की वो क्रिएटिविटी थी या मज़ाक?
Ad
ट्रिपल एच Vs सैथ रॉलिंस के बीच हुए लंबे मैच के बाद, सबको इंतजार था ब्रे वायट Vs रैंडी ऑर्टन के मैच की। हालांकि जितनी उम्मीद इस मैच से थी, उतना इस मैच ने सबको हैरान किया। जब ब्रे ने अपनी बॉडी को उठाया, तो रिंग में मैगोट्स की परछाई दिखाई दी। शुरुआत में वो अच्छा लग रहा था, लेकिन बाद में एक सवाल उठता है कि उसकी जरूरत थी? ना ही उसका मैच में कोई असर पड़ा। ब्रे वायट का रैसलमेनिया में रिकॉर्ड 3-0 हो गया है।
Edited by Staff Editor