WWE पेबैक अब हमारे पीछे है, और किसी भी लिहाज़ से वो एक छोटा शो नहीं था, ना ही बेकार शो। हर शो में कुछ अच्छा तो कुछ बुरा होता है, लेकिन पेबैक ने कुछ ऐसे सवाल खड़े किए जिनके जवाब मिलने चाहिए।
#10 क्या ये G.O.A.T. है?
प्रो-रैसलिंग बिज़नेस में जब भी कोई रिटायर होता है या हमें ये लगता है कि उसका करियर अब खत्म होने वाला है तो हम उसे 'ग्रेटेस्ट ऑफ आल टाइम' बुलाने लगते हैं। ये पहले रिक फ्लेयर के लिए इस्तेमाल हुआ, फिर शॉन माइकल्स के लिए और इस साल रैसलमेनिया में अंडरटेकर के लिए। इस वक़्त ये वाक्य लोग क्रिस जैरिको के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। क्रिस ने अपने लंबे करियर में बहुत से किरदार किए हैं, लेकिन इस वक़्त का उनका करैक्टर सबसे अच्छा है। वो पहले हील और अब बेबीफेस है। इस वक़्त जितना लोग उन्हें पसंद करते है उतना किसी को भी नही। ड्रिंक इट इन मैन। #2 जैरिको के आने से स्मैकडाउन को केविन ओवंस से ज्यादा फायदा पेबैक पर हर किसी ने सोचा था कि केविन ही जीतेंगे, लेकिन हुआ इसके उलट ही, और जैरिको ने जीतकर सबको चौंका दिया। वैसे इसकी वजह से अगर एक #1 कंटेंडर मैच होता है स्टाइल्स, जेन, नाकामुरा और ओवेन्स के बीच तो येे एक कमाल की बुकिंग होगी। अभी भी इनमें से कोई भी इस काबिल नहीं है कि दूसरे को ट्रेन कर सके, सिवाय जैरिको के। जैरिको के मार्गदर्शन में अगर इन सभी ने अपने करियर की दिशा बदली तो ये एक ऐसे लेवल के रैसलर्स बन सकते है जिनकी आपने और मैंने उम्मीद भी नही लगाई होगी। ट्रेन विथ जैरिको मैन। #3 हील टर्न से सिज़ेरो को क्या फायदा मिलेगा ? एक वक्त से ये कयास लग रहे थे कि शायद कोई एक टैग टीम हील बनेगी। आखिरी वक्त में वो टीम बनी शेमस और सिज़ेरो, और हम अब तक ये समझने की कोशिश कर रहे है कि ऐसा क्यों है? इससे सिज़ेरो को कोई लाभ होता नहीं दिख रहा है, और ना ही उनके सिज़ारो सेक्शन को कोई लाभ होगा। किस बिनाह पर WWE ने ये फैसला लिया, ये देखना दिलचस्प रहेगा। #4 कब तक चैंपियन रहेंगी एलेक्सा ? WWE ने विमेन्स चैंपियनशिप को लगातार एक से दूसरे के बीच में पास ऑन ही किया है। पहले शार्लेट फिर साशा, फिर बेली और अब एलेक्सा। रैसलमेनिया से पहले जब बेली ने टाइटल जीता तो सबको यहीं लगा कि उन्होंने इस स्टोरी को बिल्ड करने में बहुत जल्दबाज़ी की और टाइटल चेंज करने में तो उससे भी कम वक्त लगाया। ये अजीब है कि एक ऐसा टाइटल जिसे खुद लीटा जैसी एक जानी मानी रैसलर ने रिवील किया था, आज एक ऐसे बॉल की तरह बन रहा है जो आज यहां, कल वहां और परसों ना जाने कहाँ होगा। WWE को इसपर ध्यान देना चाहिए। #5 समोआ जो क्यों नहीं जीते ? अगर WWE ये चाहती है कि कोई भी स्टोरी अच्छी चले तो उसके लिए ये हमेशा ही ज़रूरी है कि पहले विलन जीते, और फिर हीरो। आप कभी भी कहीं की भी स्टोरी देख लीजिए, यही होता आया है और इससे ही कहानी में सस्पेंस और हीरो के लिए सिम्प्थी बनती रहती है, और साथ ही सपोर्ट भी। वक़्त बदला और साथ ही कहानी भी, लेकिन WWE ने इस प्लाट को जो-रॉलिन्स मुकाबले में पलट दिया और आखिरकार रॉलिन्स को जीत मिल गई। इससे होगा क्या? क्या फायदा? इस वक़्त अगर जो जीत भी जाते तो ये रॉलिन्स को ही फायदा पहुँचाता, और वे बात तो तय है कि ये दोनों आगे भी लड़ेंगे और कुछ अच्छी स्टोरी बनाएंगे। #6 हाउस ऑफ हॉरर मैच बेकार था ? हर WWE फैन की तरह हमने भी ये उम्मीद की थी कि हाउस ऑफ हॉरर मैच कुछ ज़बरदस्त होगा, मगर असल में ये तो इतना अजीब था कि हमें इस मैच में हॉरर तो नहीं दिख रहा, हाँ अलबत्ता कॉमेडी ज़रूर दिख रही थी। पहले तो एक ऐसे मैच को एक घर में करवाना जो एक आम से घर था, उसपर रैंडी को फ्रिज के नीचे दबा छोड़कर आप एरीना आते हो, और उसके बाद भी आपको जीतने के लिए बाहरी इंटरफेरेंस की ज़रूरत पड़ती है। ये कैसा मैच है जिसके जानकार आप हो, लेकिन फिर भी जीतने के लिए आपको दूसरे गया सपोर्ट चाहिए। #7 रैंडी और ब्रे एक वक्त पर रिंग में कैसे आए ? हमने पहले भी आपको बताया कि ब्रे ने रैंडी को फ्रिज के नीचे दबा दिया था, और फिर गाड़ी से एरीना आए। अगर ये सही है तो ये कैसे हुआ कि रैंडी भी साथ आए। ज़ाहिर है कि इसकी वजह ये ही हो सकती की उन्होंने ब्रे की नज़र बचाकर खुद को ड्राइवर की जगह बिठा लिया, और फिर वो एरीना में साथ में आ गए। ये कितना नामुमकिन से लग रहा है, और ये सैगमेंट इस बात की भी तस्दीक करता है कि WWE ने इस स्टोरी और सैगमेंट पर ना तो वक़्त लगाया, ना ही दिमाग। अगर इसको अब तक कि सबसे खराब बुकिंग कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। #8 स्ट्रोमैन का जितना रेंस के लिए घातक ? रेंस दूसरे ऐसे रैसलर है जिन्होंने अंडरटेकर को रैसलमेनिया पर हराया। इनसे पहले जब ब्रॉक ने ऐसा किया था तब WWE ने एक लंबे अरसे तक उन्हें ऐसे प्रोजेक्ट किया जैसे उनसे ज़्यादा अच्छा कोई रैसलर ही नहीं है, और उन्हें वाकई में कोई नहीं हरा सकता। कमाल की बात है कि रेंस के मामले में इसका उलट ही हुआ है। रेंस ने एक ऐसे रैसलर के हाथों मात खाई है जो अब धीरे धीरे खुद को साबित कर रहा है। ज़्यादा बड़ी बात ये है कि अभी रैसलमेनिया का खुमार और टेकर की वो हार किसी के भी दिमाग से निकली नहीं है, और उससे पहले ही उन्हें हराने वाला खुद हार जाए। ये लंबी दूरी में एक अच्छा फैसला नहीं है। #9 फैंस होरीबल होते है क्या? आखिरकार जो रोमन रेंस के साथ हो रहा है उज़के बाद तो ये पूछना बनता है कि क्या रोमन ही खराब खेल रहे है या उनका बेबीफेस उनके लिए सही नहीं है। जवाब जो भी हो, ये तो तय है कि WWE को एक नई सोच, नई रणनीति से रोमन को प्रोमोट करना होगा, वरना रोमन इस तरह ही फैंस के हाथों बू किए जाते रहेंगे। #10 पेबैक को ब्रॉक की ज़रूरत थी पेबैक पर वाकई में एक ऐसे मैच की ज़रूरत थी, जिसमें WWE यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड किया जाए। अमूमन यहीं रूल है कि अगर चैंपियन ने 30 दिन में टाइटल डिफेंड नहीं किया तो उसे वो छोड़ देना पड़ता है, लेकिन लैसनर के मामले में बात कुछ और है। हम सब ये उम्मीद कर रहे थे कि शायद पेबैक पर फिन और ब्रॉक के बीच एक मुकाबला हो जाए या एक गेस्ट अपीरेन्स, लेकिन नहीं, ऐसा कुछ नहीं हुआ। यहाँ सबसे अच्छा होता अगर फिन बैलर की बातों को लेकर उनका रिस्पॉन्स आता या फिर पहले से कोई मैच बुक होता। वैसे कितना भी कहें, एक बात तो तय है कि पेबैक पर उठे इन 10 सवालों ने वाकई इस पूरे पे-पर-व्यू की वजह से बनने वाले स्टोरीलाइन्स का एक खाका तो दे ही दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि एक्सट्रीम रूल्स तक जाते जाते इनमें से कितनी कहानियाँ असल में कुछ धमाल कर पाती है या नहीं। विंस ने ज़रूर हमारे लिए कुछ एक्सट्रीम सोच रखा होगा, और उस पे-पर-व्यू पर वो हमें निराश नहीं करेंगे। लेखक: डेनियल क्रेम्प अनुवादक: अमित शुक्ला