पेबैक पर वाकई में एक ऐसे मैच की ज़रूरत थी, जिसमें WWE यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड किया जाए। अमूमन यहीं रूल है कि अगर चैंपियन ने 30 दिन में टाइटल डिफेंड नहीं किया तो उसे वो छोड़ देना पड़ता है, लेकिन लैसनर के मामले में बात कुछ और है। हम सब ये उम्मीद कर रहे थे कि शायद पेबैक पर फिन और ब्रॉक के बीच एक मुकाबला हो जाए या एक गेस्ट अपीरेन्स, लेकिन नहीं, ऐसा कुछ नहीं हुआ। यहाँ सबसे अच्छा होता अगर फिन बैलर की बातों को लेकर उनका रिस्पॉन्स आता या फिर पहले से कोई मैच बुक होता। वैसे कितना भी कहें, एक बात तो तय है कि पेबैक पर उठे इन 10 सवालों ने वाकई इस पूरे पे-पर-व्यू की वजह से बनने वाले स्टोरीलाइन्स का एक खाका तो दे ही दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि एक्सट्रीम रूल्स तक जाते जाते इनमें से कितनी कहानियाँ असल में कुछ धमाल कर पाती है या नहीं। विंस ने ज़रूर हमारे लिए कुछ एक्सट्रीम सोच रखा होगा, और उस पे-पर-व्यू पर वो हमें निराश नहीं करेंगे। लेखक: डेनियल क्रेम्प अनुवादक: अमित शुक्ला