अगर WWE ये चाहती है कि कोई भी स्टोरी अच्छी चले तो उसके लिए ये हमेशा ही ज़रूरी है कि पहले विलन जीते, और फिर हीरो। आप कभी भी कहीं की भी स्टोरी देख लीजिए, यही होता आया है और इससे ही कहानी में सस्पेंस और हीरो के लिए सिम्प्थी बनती रहती है, और साथ ही सपोर्ट भी। वक़्त बदला और साथ ही कहानी भी, लेकिन WWE ने इस प्लाट को जो-रॉलिन्स मुकाबले में पलट दिया और आखिरकार रॉलिन्स को जीत मिल गई। इससे होगा क्या? क्या फायदा? इस वक़्त अगर जो जीत भी जाते तो ये रॉलिन्स को ही फायदा पहुँचाता, और वे बात तो तय है कि ये दोनों आगे भी लड़ेंगे और कुछ अच्छी स्टोरी बनाएंगे।
Edited by Staff Editor