हर WWE फैन की तरह हमने भी ये उम्मीद की थी कि हाउस ऑफ हॉरर मैच कुछ ज़बरदस्त होगा, मगर असल में ये तो इतना अजीब था कि हमें इस मैच में हॉरर तो नहीं दिख रहा, हाँ अलबत्ता कॉमेडी ज़रूर दिख रही थी। पहले तो एक ऐसे मैच को एक घर में करवाना जो एक आम से घर था, उसपर रैंडी को फ्रिज के नीचे दबा छोड़कर आप एरीना आते हो, और उसके बाद भी आपको जीतने के लिए बाहरी इंटरफेरेंस की ज़रूरत पड़ती है। ये कैसा मैच है जिसके जानकार आप हो, लेकिन फिर भी जीतने के लिए आपको दूसरे गया सपोर्ट चाहिए।
Edited by Staff Editor