रेंस दूसरे ऐसे रैसलर है जिन्होंने अंडरटेकर को रैसलमेनिया पर हराया। इनसे पहले जब ब्रॉक ने ऐसा किया था तब WWE ने एक लंबे अरसे तक उन्हें ऐसे प्रोजेक्ट किया जैसे उनसे ज़्यादा अच्छा कोई रैसलर ही नहीं है, और उन्हें वाकई में कोई नहीं हरा सकता। कमाल की बात है कि रेंस के मामले में इसका उलट ही हुआ है। रेंस ने एक ऐसे रैसलर के हाथों मात खाई है जो अब धीरे धीरे खुद को साबित कर रहा है। ज़्यादा बड़ी बात ये है कि अभी रैसलमेनिया का खुमार और टेकर की वो हार किसी के भी दिमाग से निकली नहीं है, और उससे पहले ही उन्हें हराने वाला खुद हार जाए। ये लंबी दूरी में एक अच्छा फैसला नहीं है।
Edited by Staff Editor