ट्रिपल एच रैसलिंग की दुनिया में वो नाम है जिसको सुन कर सिर्फ एक ही शब्द याद आता है कि द गेम। ट्रिपल एच ने कंपनी को 1994 के समय ज्वाइन किया था। पहले द गेम मिड कार्ड रैसलर थे लेकिन बाद में उन्होंने विंस को प्रभावित किया और शॉन माइकल्स के साथ मिलकर डीएक की टीम बनाई। शॉन के साथ रहते हुए ट्रिपल एच ने काफी नाम कमाया साथ ही चैंपियनशिप और अन्य टाइटल भी अपने नाम किए। ट्रिपल अब WWE में 14 बार वर्ल्ड टाइटल को जीत चुके हैं। वहीं अब ट्रिपल एच कंपनी को आगे बढ़ा रहे है। द गेम को विंस ने काफी जिम्मेदारी दी है। ट्रिपल एच दुनियाभर में घूम-घूम कर नए रैसलर्स को WWE में शामिल कर रहे हैं। ट्रिपल एच की बॉडी किसी से कम नहीं है, ट्रिपल एच लूक्स के वाइस भी काफी अच्छे हैं। चलिए आपको दिखाते है द गेम की कुछ अनदेखी तस्वीरें-