काफी WWE सुपरस्टार्स ऐसे होते हैं जिन्हें असल जिंदगी में साथ वर्कआउट करना, साथ में सफर करना और एक-दूसरे से बातें शेयर करना भी बहुत पसंद होता है। लेकिन WWE में उन्हें बहुत अलग-अलग चीजों से होकर गुजरना होता है, यहां तक कि ऑन-स्क्रीन उन्हें सबसे बड़ा दुश्मन भी बनना होता है।परिवार से दूर रहने के दौरान WWE सुपरस्टार्स को अपने उन्हीं रियल लाइफ फ्रेंड्स का साथ मिलता आया है, लेकिन रिंग में एक-दूसरे की खूब पिटाई करने में भी ये कोई कसर नहीं छोड़ते। दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में कई बार रियल लाइफ फ्रेंड्स को सबसे बड़ा दुश्मन बनते देखा गया है।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो क्रिस जैरिको अपने करियर में कभी हासिल नहीं कर पाएइसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जो WWE में एक-दूसरे के बड़े दुश्मन रहे हैं।पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियंस केविन ओवेंस और फिन बैलर View this post on Instagram Kevin Owens and Finn Bálor #BálorClub #wwelondon A post shared by Finn Bálor Forever (@finnbalor) on Nov 6, 2015 at 9:39am PSTNXT के समय में फिन बैलर और केविन ओवेंस एक-दूसरे के बड़े दुश्मन हुआ करते थे। NXT टेकओवर: ब्रूकलिन III में इनके बीच एक यादगार मुकाबला लड़ा गया, जिसमें बैलर विजयी साबित हुए थे। NOLA को दिए एक इंटरव्यू में ओवेंस ने बैलर से रेसलमेनिया मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की थी।ये भी पढ़ें: 5 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स द्वारा अपने करियर में की गईं सबसे बड़ी गलतियांउन्होंने कहा, "शॉन माइकल्स का मैं बहुत बड़ा फैन रहा हूं और मौजूदा सुपरस्टार्स में से सैमी जेन मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और इस लिस्ट में फिन बैलर का नाम भी शामिल है। बैलर मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं और मैं रेसलमेनिया में उनके साथ रिंग साझा करना चाहता हूं। हमारा WWE का सफर लगभग एक ही समय पर शुरू हुआ था और जल्द ही हम अच्छे दोस्त बन चुके थे।"Congrats to @FightOwensFight We have been through it all together. I've no doubt we will go through it all again pic.twitter.com/I7P7wqgFHy— Finn Bálor (@FinnBalor) August 30, 2016हालांकि मेन रोस्टर में दोनों कई बार आमने-सामने आ चुके हैं लेकिन कभी किसी बड़ी स्टोरीलाइन में एक-दूसरे के आमने-सामने नहीं आए हैं। फैंस को जरूर उम्मीद होगी कि उन्हें मेन रोस्टर में भी 2 बेस्ट फ्रेंड्स के बीच धमाकेदार फ्यूड देखने को मिले।ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जिनका WWE से बाहर भी बिजनेस चल रहा है