जिंदर महल की 10 खूबियां जो साबित करती हैं कि वो WWE के लिए पूरी तरह फिट हैं

23-48-13-cc64d-1507546155-500

#9 उनका अनुभव काम आएगा

Ad
23-48-27-43e4b-1507547297-500

कई दर्शक जिंदर महल को हाल ही में हासिल कामयाबी के बाद जानते हैं लेकिन वो बिज़नेस में करीब पंद्रह साल से हैं। प्रोफेशनल रैसलिंग के प्रति अगर आपकी निष्ठा हो तभी आप इससे इतने साल तक जुड़े रहते हैं। जिंदर महल ने कंपनी के लिए काम करते हुए जितना अनुभव हासिल किया है उसे देखते हुए हम कह सकते हैं कि वो कई युवाओं को ट्रेन कर सकते हैं। जिंदर महल ने कनाडा में रिक बॉन बोगनर से रैसलिंग करनी सीखी थी। ग्रेजुएशन के बाद वो PMW और स्टैंपीड में नटालिया और द एस्सेंशन के विक्टर के साथ रैसलिंग के गुण सीखें। WWE में उनका पहला दौर ज्यादा अच्छा नहीं रहा और कईयों ने मान लिया कि उनका रैसलिंग करियर अब खत्म हो गया, लेकिन जिंदर महल ने हार नहीं मानी। दस साल काम करने के बाद आपको दिग्गज कहा जाता है तो बीस साल के बाद आप शो के जनरल मैनेजर बन जानते हैं। इस हिसाब से जिंदर महल के पास अभी हासिल करने के लिए बहुत कुछ है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications