#7 कल्चर को आगे बढ़ाना
Ad
प्रोफेशनल रैसलिंग का काला इतिहास रहा है। इसपर बाहर के रैसलर्स के साथ भेदभाव का आरोप लगता रहा है। 9/11 के हमलों के बाद मोहम्मद हसन को कंपनी ने बाहर करते हुए एक बड़ा और गलत कदम उठाया था। लेकिन जिंदर महल के साथ अलग बात है। वो भारत से हैं और उनकी पर्सनालिटी में सिख धर्म दिखता है और इसपर किसी को कोई आपत्ति नहीं है। वहीं जिंदर केवल इंटरव्यू के लिए पंजाबी का सहारा लेते हैं इससे वो किसी को हानि नहीं पहुंचाते। उनका सिख धर्म किसी को हहानि नहीं पहुंचाता बल्कि उनकी पेर्सोना बढ़ाता है।
Edited by Staff Editor