#6 माइक के साथ अच्छा काम
Ad
प्रोफेशनल रैसलिंग में कामयाब होने के लिए अच्छी रैसलिंग के साथ साथ अच्छा माइक स्किल भी होना चाहिए। जिंदर महल के पास ये दोनों काबिलियत है और इसलिए उनके सेगमेंट मजेदार होते हैं। हाल ही में जिंदर महल ने शिंस्के नाकामुरा को "सीजर किये पीकाचु" से तुलना की और उन्हें "मिस्टर मियागी" करार दिया जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई। हालांकि ये प्रोमो एकदम बेकार था इसका मुख्य उद्देश्य जिंदर महल के लिए दर्शकों का ग़ुस्सा भड़काना था और सच कहें तो WWE इसमें कामयाब रही थी। हमे एक बात माननी पड़ेगी की जिंदर महल के पास दर्शकों को जोड़े रखने की कमाल की काबिलियत है।
Edited by Staff Editor