#4 उनकी रैसलिंग काबिलियत अच्छी है
Ad
कई दर्शक जिंदर महल की रैसलिंग काबिलियत को औसत मानते हैं। लेकिन ये "समझदार" फैंस रैसलिंग को सही से नहीं समझते। सुरक्षित रैसलिंग करना भी रैसलर्स के लिए काफी अहम होता है। जिंदर महल के पास कैलिस्टो जैसी स्किल नहीं है, लेकिन उन्हें वैसे स्किल्स की ज़रूरत भी नहीं है। उनकी रैसलिंग स्टाइल स्टैण्डर्ड है। "द मॉडर्न डे महाराजा" एक सुरक्षित रैसलर हैं और उनके साथ काम कर के कोई रैसलर चोटिल नहीं हुआ।
Edited by Staff Editor