#3 सिंह भाइयों के योगदान
Ad
अच्छी रैसलिंग स्टेबल का मतलब केवल विरोधियों को बाहर फेंकना और एक तरह के कपड़े पहनना नहीं होता। बड़े स्तर के रैसलर को अपने से छोटे स्तर के रैसलर से भी लड़ना पड़ता है। जिंदर महल के साथ मिलकर सिंह ब्रदर्स बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं। दोनों की वजह से जिंदर एक असली हील दिखाई दे रहे हैं। केवल इतना ही नहीं दोनों साथ मिलकर मज़ाक भी करते हैं और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी करते हैं। सुनील और समीर दोनों का कद जिंदर से छोटा है जिसकी मदद से जिंदर का कद और ज्यादा नज़र आता है। सबसे बड़ी बात ये है कि वो जिंदर महल को हार से बचाने के लिये मार खाने तक के लिए भी तैयार हैं। सिंह भाईयों की मदद से जिंदर महल को बहुत फायदा हुआ है।
Edited by Staff Editor