#2 विरोधियों को "खल्लास" करना
Ad
एक रैसलर की सबसे बड़ी पहचान उसकी फिनिशिंग मूव होती है। चाहे वो स्टोन कोल्ड स्टनर है, या फिर टॉम्बस्टोन पाइल ड्राइवर या फिर F5। ख़िताब जीतने के बाद जिंदर महल एक नई फिनिशिंग मूव का इस्तेमाल करने लगे। जिंदर महल कोबरा क्लच से अपने विरोधी को पकड़ते हैं और फिर ट्विस्ट करते हुए उसे जोर से मैट पर स्लैम करते हैं। जिंदर महल इसे खल्लास कहते हैं और दिखने में ये मूव बेहद खतरनाक है। जिंदर महल की कद काठी के कारण ये मूव और ज्यादा खतरनाक बन जाता है। वैसे पंजाबी में खल्लास का मतलब "अंत" होता है।
Edited by Staff Editor