10 कारण जिसकी वजह से फैंस जॉन सीना को प्यार करते हैं

maxresdefault-5-1474814280-800

आज के रैसलिंग फैन्स में कोई आम ट्रेंड नहीं है खासकर के बड़ों में और वो है जॉन सीना से नफरत करना। बात केवल नापसंद करने की नहीं है बल्कि एक या दूसरे किसी कारण से उनसे घृणा करना। मैं यहाँ पर एक 37 वर्षीय रैसलिंग फैन के रूप में बात करूंगा जिसे गोल्डन एरा में बिज़नस से प्यार हो गया। इस विषय पर जब चर्चा होती है तब मैं रास्ते के बीच में खड़ा होता हूँ। मैं जॉन सीना का बड़ा प्रसंशक नहीं हूं, लेकिन उनसे नफरत भी नहीं करता। दरअसल मैं उनके काम के लिए उनका सम्मान करता हूँ और सोचता हूँ की सभी उनसे नफरत क्यों करते हैं। लेकिन ऐसे कई लोग है जो सीना को पसंद नहीं करते और उन्हें आप या मैं कितना भी समझा लें वे अपनी राय बदलनेवालों में से नहीं है। इसकी सबसे मजेदार बात ये है कि उनमें से कई 15 बार के चैंपियन से नफरत के लिए ठोस सबूत भी नहीं दे सकते। लेकिन इसके अलावा और भी ऐसे कई दर्शक हैं जो सीना को काफी पसंद करते हैं। केवल पसन्द करना ही नहीं बल्कि ऐसे भी कई दर्शक हैं जिन्होंने सीना को भगवान का दर्जा दिया है। अगर आपको कोई शक हो तो आप WWE में मर्चेनडाइज़ बिक्री के आंकड़े देख सकते हैं। इसे पढ़ रहे कई लोग ये सवाल खड़ा कर सकते हैं कि बिक्री केवल उनके नाम या उनकी लोकप्रियता के कारण हो सकती है। खैर कोई नहीं, यहाँ पर मैं उन सभी बातों का जिक्र करूँगा जिनकी वजह से दर्शक जॉन सीना से प्यार करते हैं। 10. लगन पहले दिन से भले ही वे प्रोटोटाइप बने हो, सीना ने इस खेल को लोकप्रिय बनाने के लिए बाहर लगन दिखाई है। अगर आप मुझसे कहें कि मैं प्रोफेशनल रैसलिंग में कोई ऐसा रैसलर दिखा दूं, जिसकी लगन सीना जैसी है तो मेरे लिए ये काम बहुत मुश्किल है। उनकी लगन उनके स्पीच, उनके एक्शन और उनकी हर बात में दिखाई देती है। उन्हें बिज़नस से प्यार है और वे सभी दर्शकों को शो के ज़रिये सबसे ज्यादा मनोरंजन देना चाहते हैं। वैसे भी सीना ने सबकुछ हासिल कर लिया है और ऐसे कोई चीज़ नहीं है जो उन्होंने न पाई हो। ऊपर से उन्हें पैसों की तंगी भी नहीं है। तो क्यों न वे दक्षिण फ्लोरिडा के किसी समंदर किनारे जाकर अपने गर्लफ्रेंड के साथ चैन से ज़िन्दगी गुज़ारे? क्योंकि इन सभी मोह माया से बड़ी है उनकी लगन। उनमें वो ज़ज़्बा अभी भी है और जब तक वे शारीरिक रूप से असक्षम नहीं होते तबतक वे ये काम करते रहेंगे। आप सीना को उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हर बार देख सकते हैं। 9. ग्रेट एम्बेसडर o-john-cena-facebook-1474814899-800 जॉन सीना केवल सामाजिक संस्था जैसे मेक ए विश की एम्बेसडर नहीं है, वे WWE और WWE सुपरस्टर्स के भी एम्बेसडर भी हैं। जब भी कंपनी को दुनिया के किसी कोने में अपने बारे में सही और अच्छी बात बतानी होती है, तब इस काम के लिए सीना को आगे किया जाता है। दुनिया भर में वे कंपनी की ओर से सीना ही बात करते हैं, लोगों को अपने एक्शन से प्रत्साहित करते हैं। ना की किसी स्क्रिप्टेड स्पीच से। सीना ने लगभग हर जगह WWE के एम्बेसडर के रूप में बात की है और सभी को WWE के अच्छे माहौल की जानकारी दी है। उन्होंने सभी को बेहतरीन मैचों की गैरंटी भी दी है। उनकी मेहनत ने केवल डाई-हार्ड प्रसंशकों को प्रोत्साहित नहीं किया, बल्कि उन्होंने उन्हें भी प्रोत्साहित किया जिन्होंने कभी रैसलिंग नही देखी। 8. नम्रता maxresdefault-4-1474814335-800 अगर आपको जॉन सीना किसी जैसे विश्व स्टार से मिलने का मौका मिला हो तो अधिकतर समय उन्होंने आपके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया होगा, जब तक आपने उनसे मिलने के लिए देकर किसी फंक्शन में न गए हों। दरअसल उन्होंने आपके सामने आपसे मिलने के लिए ना कह दिया होगा। मुझे पता है, मेरे साथ भी ऐसा हो चूका है। मैं कुछ रैसलर्स से मिल चुका हूँ जिन्हें दर्शकों से मिलना बिल्कुल पसंद नहीं है। दर्शकों से बात करना उन्हें किसी बोझ की तरह लगता है। लेकिन जॉन सीना ऐसे नहीं हैं। मैं कई बार जॉन सीना से मिल चुका हूँ। एक बार कॉमि-कोण कन्वेंशन, एक बार थाम्पा की दुकान में और दो बार दो अलग-अलग एयरपोर्ट पर। हर बार उन्होंने मुझसे और बाकि प्रसंशकों से विनम्रता से बात की। उन्होंने सभी दर्शक को समय दिया और उनसे बात की और उन्हें उनका दोस्त होने का अहसास दिलाया। एक बार एटलांटा एयरपोर्ट पर जॉन सीना की कनेक्टिंग फ्लाइट छूट गयी और उन्हें 4 घंटे इंतज़ार करना पड़ा, क्योंकि वे उनके सभी प्रसंशकों से बात करना चाहते थे। सीना हर बार बड़े ही सादे इंसान की तरह प्रशंसकों से मिलते हैं और सभी का सम्मान करते हैं। इस तरह की नम्रता मैंने किसी और मेगास्टार में नहीं देखी है। 7. शेड्यूल/काम का भार cena-elbow-1474814465-800 पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव पर डीन एम्ब्रोज़ के एक प्रोमो के दौरान सीना को पार्ट-टाइमर कहा गया था।लूनाटिक फ्रिंज से मैं पुरे सम्मान के साथ कहना चाहूंगा कि सीना पार्ट टाइमर से अच्छे हैं। जॉन सीना अब स्मैकडाउन के हर शो पर दिखाई देते है। केवल चोट ही है जो उन्हें किसी शो में आने से रोक सकती है। सीना के कार्यभार पर किसी को कभी सवाल नहीं करना चाहिए। WWE इवेंट्स और शोज के बीच सीना को फिल्म शूटिंग, किसी विज्ञापन में या किसी की शादी पर या कहीं और काम करते दिखाई देते हैं। 6. माइक पर काम john-cena-on-mic-455-1474814518-800 अच्छा प्रोमो देना केवल कुछ ही रैसलर्स को आता है। इस काम में सबसे बढ़िया हैं, पॉल हैमन। ब्रॉक लैसनर की कामयाबी के पीछे हैमन का बहुत बड़ा हाथ है। वैसे सीना हैमन की तरह तो नहीं है, लेकिन वे माइक पर काफी हद तक अच्छे हैं। दरअसल वे काफी अच्छे हैं, खासकर पिछले कुछ सालों से। सीना ने बात करने के मामले में कंपनी के द रॉक और ब्रे वायट की बराबरी कर ली है। कई बार लड़ाई माइक पर ही शुरू हो जाती है और आज सीना के प्रोमो उनके करियर के सबसे अच्छे प्रोमो हैं। वे दिन ब दिन बेहतर होते जा रहे हैं। 5. युवाओं को पुश देना ec15_photo_137-4146750621-1474814611-800 इस विषय पर कईयों को आपत्ति हो सकती है, लेकिन अगर आप इसकी जांच करें, खासकर अभी के समय में तो आपको सच्चाई मालूम होगी। सीना टीम प्लेयर हैं। इसका जवाब आपको केविन ओवन्स या डीन एम्ब्रोज़ दे सकते हैं। दोनों सीना के साथ मुकाबला कर चुके हैं और उन्हें मालूम है सीना ने किस तरह उन्हें आगे बढ़ने में मदद की। सीना जिस स्तर पर हैं वहाँ पर वे अपने फायदे के लिए कुछ भी मांग कर सकते हैं और उन्हें कोई न भी नहीं बोलेगा। लेकिन ये उनका बिज़नस के प्रति प्यार ही है जिसके कारण वे कंपनी का भविष्य बनाने में लगन और मेहनत के साथ काम कर रहे हैं। सीना जानते है कि उन्हें आज नहीं तो कल कंपनी छोड़नी है, इसलिए युवाओं की तैयारी बहुत ज़रूरी है। ताकि वे उनकी जगह कंपनी को आगे बढ़ा सकें। 4. कंपनी को मुनाफा 450r72_0904050171_wrestlemania_25-1474814756-800 चाहे आप कहीं मैच देखने चले जाएँ, छोटा शहर हो या बड़ा। अगर ईवेंट पर सीना की बुकिंग हुई है तो आपकी सोच से कई अधिक दर्शक शो देखने आएंगे। सीना जानते है कि शो उनके नाम से चलता है और इसलिए उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना सबसे ज़रूरी है। ये बात अब हमें वापस सीना के कार्यभार की ओर ले जाती है। बात एकदम सीधी है अगर शो पर सीना के बुकिंग की खबर है तो चाहे शो टीवी पर हो या लाइव हो, दर्शकों का भीड़ उमड़ना पक्का है। जिससे अधिक टिकट बिकते हैं और कंपनी को मुनाफा होता है। 3. रैसलिंग काबिलियत 179_mitb_06192016ej_2334-9d791f9a70a1096a31dbb173d2d216ff-1474814830-800 इस बात पर वापस कई लोग मुझसे सहमत नहीं होंगे। आपने जो सुना होगा उसके उल्ट सीना के पास "फाइव मूव्स डूम" है। हालांकि उनकी रैसलिंग काबिलियत पहले की तरह अच्छी नहीं रही है, लेकिन ये कभी ज्यादा ख़राब भी नहीं थी। सीना रिंग के काफी अच्छे स्टोरीटेलर हैं। इसकी शुरुआत उनके चेहरे के भाव से होते हुए उनकी टाइमिंग और शानदार अंत पर खत्म होती है। जॉन सीना रिंग में काफी अच्छा काम करते हैं। शायद किसी दिन किसी ने जॉन सीना के रैसलिंग स्किल को लेकर बेवकूफी भरी बातें फैलाना शुरू कर दी। मैं आपको यहाँ पर अपनी बात मानने को नहीं कहूंगा, लेकिन ये भी कहूंगा कि आप किसी और की बातें न सुने। ज़रा उनका मैच देखिए, उनकी टाइमिंग, किस तरह से वे मैच बेच रहे हैं जैसा मैंने पहले जिक्र किया उनके चेहरे का भाव देखिए और वे किस तरह से अपने शरीर की मदद से कहानी सुना रहे हैं उपसर गौर कीजिए। इसके बाद शायद आप मेरी बातों और यकीन करेंगे। 2. प्रेरणास्रोत john-cena-hands-shaking-with-fans-jc12305-1474814412-800 अगर आप एक छोटे बच्चे के माता/पिता हैं और अगर आपके बच्चे को रैसलिंग पसंद है तो ये बात पक्की है कि उसने अबतक अपना पसंदीदा रैसलर चुन लिया होगा। जब बात किसी रैसलर को प्रेरणास्रोत के रूप में देखने की हो तो जॉन सीना के बदले और किस रैसलर का नाम याद आएगा? जॉन सीना दर्शकों में कभी हार न मानने की बात और सही काम करने की सिख दे रहे हैं। वे सच्चे हैं, मेहनती हैं और अपना काम लगन से करते हैं। ये सब खूबियां एक बच्चे के रोल मॉडल में होनी चाहिए। 1. मेक-ए-विश फाउंडेशन ht_giovanni_john_cena_mm_150715_16x9_992-1474815082-800 अगर आप किसी और दुनिया से हों या फिर आज से ही रैसलिंग देखनी शुरू की हो, तभी आप सीना के मेक ए विश फाउंडेशन के सामाजिक कार्य के बारे में नहीं जानते होंगे। इसी साल 2016 में सीना ने करीब 500 इच्छाएं पूरी की और उनके नाम सबसे ज्यादा इच्छाएं पूरी करने का रिकॉर्ड हैं। इस सामाजिक कार्य से वे जो प्यार फैला रहे हैं, उसे आप शब्दों में बयान नहीं कर सकते। उन्होंने सैकड़ों बीमार बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लौटाई है। जॉन सीना के इस प्यार और स्नेह की तुलना पैसों Sइ नहीं की जा सकती। लेखक: जे कारपेंटर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी