Ad
अगर आप किसी और दुनिया से हों या फिर आज से ही रैसलिंग देखनी शुरू की हो, तभी आप सीना के मेक ए विश फाउंडेशन के सामाजिक कार्य के बारे में नहीं जानते होंगे। इसी साल 2016 में सीना ने करीब 500 इच्छाएं पूरी की और उनके नाम सबसे ज्यादा इच्छाएं पूरी करने का रिकॉर्ड हैं। इस सामाजिक कार्य से वे जो प्यार फैला रहे हैं, उसे आप शब्दों में बयान नहीं कर सकते। उन्होंने सैकड़ों बीमार बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लौटाई है। जॉन सीना के इस प्यार और स्नेह की तुलना पैसों Sइ नहीं की जा सकती। लेखक: जे कारपेंटर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor