Ad
जॉन सीना केवल सामाजिक संस्था जैसे मेक ए विश की एम्बेसडर नहीं है, वे WWE और WWE सुपरस्टर्स के भी एम्बेसडर भी हैं। जब भी कंपनी को दुनिया के किसी कोने में अपने बारे में सही और अच्छी बात बतानी होती है, तब इस काम के लिए सीना को आगे किया जाता है। दुनिया भर में वे कंपनी की ओर से सीना ही बात करते हैं, लोगों को अपने एक्शन से प्रत्साहित करते हैं। ना की किसी स्क्रिप्टेड स्पीच से। सीना ने लगभग हर जगह WWE के एम्बेसडर के रूप में बात की है और सभी को WWE के अच्छे माहौल की जानकारी दी है। उन्होंने सभी को बेहतरीन मैचों की गैरंटी भी दी है। उनकी मेहनत ने केवल डाई-हार्ड प्रसंशकों को प्रोत्साहित नहीं किया, बल्कि उन्होंने उन्हें भी प्रोत्साहित किया जिन्होंने कभी रैसलिंग नही देखी।
Edited by Staff Editor