अगर आपको जॉन सीना किसी जैसे विश्व स्टार से मिलने का मौका मिला हो तो अधिकतर समय उन्होंने आपके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया होगा, जब तक आपने उनसे मिलने के लिए देकर किसी फंक्शन में न गए हों। दरअसल उन्होंने आपके सामने आपसे मिलने के लिए ना कह दिया होगा। मुझे पता है, मेरे साथ भी ऐसा हो चूका है। मैं कुछ रैसलर्स से मिल चुका हूँ जिन्हें दर्शकों से मिलना बिल्कुल पसंद नहीं है। दर्शकों से बात करना उन्हें किसी बोझ की तरह लगता है। लेकिन जॉन सीना ऐसे नहीं हैं। मैं कई बार जॉन सीना से मिल चुका हूँ। एक बार कॉमि-कोण कन्वेंशन, एक बार थाम्पा की दुकान में और दो बार दो अलग-अलग एयरपोर्ट पर। हर बार उन्होंने मुझसे और बाकि प्रसंशकों से विनम्रता से बात की। उन्होंने सभी दर्शक को समय दिया और उनसे बात की और उन्हें उनका दोस्त होने का अहसास दिलाया। एक बार एटलांटा एयरपोर्ट पर जॉन सीना की कनेक्टिंग फ्लाइट छूट गयी और उन्हें 4 घंटे इंतज़ार करना पड़ा, क्योंकि वे उनके सभी प्रसंशकों से बात करना चाहते थे। सीना हर बार बड़े ही सादे इंसान की तरह प्रशंसकों से मिलते हैं और सभी का सम्मान करते हैं। इस तरह की नम्रता मैंने किसी और मेगास्टार में नहीं देखी है।