Ad
पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव पर डीन एम्ब्रोज़ के एक प्रोमो के दौरान सीना को पार्ट-टाइमर कहा गया था।लूनाटिक फ्रिंज से मैं पुरे सम्मान के साथ कहना चाहूंगा कि सीना पार्ट टाइमर से अच्छे हैं। जॉन सीना अब स्मैकडाउन के हर शो पर दिखाई देते है। केवल चोट ही है जो उन्हें किसी शो में आने से रोक सकती है। सीना के कार्यभार पर किसी को कभी सवाल नहीं करना चाहिए। WWE इवेंट्स और शोज के बीच सीना को फिल्म शूटिंग, किसी विज्ञापन में या किसी की शादी पर या कहीं और काम करते दिखाई देते हैं।
Edited by Staff Editor