Ad
इस विषय पर कईयों को आपत्ति हो सकती है, लेकिन अगर आप इसकी जांच करें, खासकर अभी के समय में तो आपको सच्चाई मालूम होगी। सीना टीम प्लेयर हैं। इसका जवाब आपको केविन ओवन्स या डीन एम्ब्रोज़ दे सकते हैं। दोनों सीना के साथ मुकाबला कर चुके हैं और उन्हें मालूम है सीना ने किस तरह उन्हें आगे बढ़ने में मदद की। सीना जिस स्तर पर हैं वहाँ पर वे अपने फायदे के लिए कुछ भी मांग कर सकते हैं और उन्हें कोई न भी नहीं बोलेगा। लेकिन ये उनका बिज़नस के प्रति प्यार ही है जिसके कारण वे कंपनी का भविष्य बनाने में लगन और मेहनत के साथ काम कर रहे हैं। सीना जानते है कि उन्हें आज नहीं तो कल कंपनी छोड़नी है, इसलिए युवाओं की तैयारी बहुत ज़रूरी है। ताकि वे उनकी जगह कंपनी को आगे बढ़ा सकें।
Edited by Staff Editor