Ad
चाहे आप कहीं मैच देखने चले जाएँ, छोटा शहर हो या बड़ा। अगर ईवेंट पर सीना की बुकिंग हुई है तो आपकी सोच से कई अधिक दर्शक शो देखने आएंगे। सीना जानते है कि शो उनके नाम से चलता है और इसलिए उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना सबसे ज़रूरी है। ये बात अब हमें वापस सीना के कार्यभार की ओर ले जाती है। बात एकदम सीधी है अगर शो पर सीना के बुकिंग की खबर है तो चाहे शो टीवी पर हो या लाइव हो, दर्शकों का भीड़ उमड़ना पक्का है। जिससे अधिक टिकट बिकते हैं और कंपनी को मुनाफा होता है।
Edited by Staff Editor